जिस किसी के भी परिवार में बेटी हो उसे अपने आप को भाग्यशाली समझना चाहिए, शायद ज्यादातर लोगों का यही मानना होगा? बेटियां हजारों तरीकों से अपनी मां और पिता के जीवन की शोभा बढ़ाती हैं. और, आईएएस अधिकारी संजय कुमार (IAS officer Sanjay Kumar) द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो एक बेटी और उसके माता-पिता के बीच बिना शर्त प्यार को दर्शाता है. एक कपल ने अपनी बेटी के पैरों के निशान ले लिए और उसे अपनी विदाई से पहले एक खूबसूरत याद के रूप में घर पर रख लिया. वहीं इस वायरल क्लिप को देख लोगों ने अपनी अलग-अलग राय देनी शुरु कर दी. आइए जानते हैं कि इस वायरल वीडियो के बारे में लोगों की क्या राय है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को आईएएस अधिकारी संजय कुमार ने ट्विटर पर शेयर किया है. 2 मिनट 20 सेकेंड की इस क्लिप में, एक शख्स को अपनी बेटी के पैर एक बड़ी प्लेट पर रखकर पानी से धोते हुए देखा जा सकता है. फिर उन्होंने दूध से उसके पैर धोए और उसे एक बर्तन में रख दिया. इसके बाद, दंपति ने एक-एक करके बर्तन से दूध पिया. इसके बाद महिला के पिता ने उसके पैरों को थपथपाया और उसे लाल रंग से भरी प्लेट में रखने को कहा.
देखें Video:
भावुक पल..
— Sanjay Kumar, Dy. Collector (@dc_sanjay_jas) August 22, 2022
विदाई से पूर्व बेटी के पद-चिन्हों को घर में संजोकर रखते मां-बाप..💕#HeartTouching
VC : SM pic.twitter.com/kJdF8dj4e6
इसके बाद आप देखेंगे कि लड़की सफेद रंग के कपड़े पर चलती हुई दिखाई दे रही है. ताकि उस पर उसके पैरों के निशान पड़ सकें. वीडियो के साथ कैप्सन में लिखा है, "भावनात्मक क्षण. माता-पिता अपनी बेटी की विदाई से पहले घर में उसके पैरों के निशान रखते हैं."
ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद यह वीडियो अबतक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोग लगातार ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. जबकि कुछ लोग अविश्वसनीय रूप से माता-पिता द्वारा किए गए हावभाव से प्रभावित हुए थे, अन्य लोग इससे प्रभावित नहीं थे. एक यूजर ने लिखा, "ओएमजी. बहुत दिल को छू लेने वाला." दूसरे ने लिखा, "कौन से जमाने में जी रहे हैं."
करीना कपूर खान बांद्रा में हुईं स्पॉट, देखें खास अंदाज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं