विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2019

हरियाणा : मम्मी-पापा ने गिफ्ट में जगुआर की जगह बीएमडब्ल्यू दी, तो शख़्स ने कार नदी में फेंक दी

हरियाणा के यमुनानगर में शुक्रवार को एक युवक ने नाराज होकर अपनी बीएमडब्ल्यू कार नदी में धकेल दी.

हरियाणा : मम्मी-पापा ने गिफ्ट में जगुआर की जगह बीएमडब्ल्यू दी, तो शख़्स ने कार नदी में फेंक दी
प्रतीकात्मक तस्वीर.
चंडीगढ़:

हरियाणा के यमुनानगर में शुक्रवार को एक युवक ने नाराज होकर अपनी बीएमडब्ल्यू कार नदी में धकेल दी. युवक ने यह कदम इसलिए उठाया, क्योंकि उसके माता-पिता ने उसे जगुआर की जगह बीएमडब्ल्यू कार उपहार में दी, जिससे वह नाराज हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "जब युवक अपनी बीएमडब्ल्यू कार को नदी में बहा रहा था तब उसने इसका वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया."

कार नदी के बीच में जाकर बड़ी घासों के बीच में अटक गई. बाद में युवक स्थानीय गोताखोरों की मदद से कार को बाहर निकालता देखा गया. पुलिस ने इस घटना को लेकर एक मामला दर्ज किया है. 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com