विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2025

मंडप में शादी करवा रहे थे पंडित जी, तभी बजा गाना...सुनते ही हुए आउट ऑफ कंट्रोल, ठुमक-ठुमक के किया डांस

शादी से वायरल इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन किसी की भी हंसी छूट जाएगी. वीडियो में इक पंडित जी ने कुछ अलग ही धमाका कर दिया है, जिसे देखने के बाद यूजर्स खूब मौज ले रहे हैं.

मंडप में शादी करवा रहे थे पंडित जी, तभी बजा गाना...सुनते ही हुए आउट ऑफ कंट्रोल, ठुमक-ठुमक के किया डांस
मंडप में बैठे थे दूल्हा दुल्हन, अचानक बजा गाना...सुनते ही आउट ऑफ कंट्रोल हुए पंडित जी, किया ऐसा काम...

शादी से वायरल आपने कई मजेदार और इमोशनल वीडियो देखें होंगे. वेडिंग सीजन में शादी से एक से बढ़कर एक फनी वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. इसमें बारातियों के डांस से लेकर वेडिंग कपल के स्टेज से गिरने और मेहमानों के अजीबोगरीब गिफ्ट देने के वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब वेडिंग से आया यह वीडियो आपको खूब हंसाने का काम करेगा, क्योंकि इसमें ना तो बाराती, ना घराती, ना ही दूल्हा-दुल्हन और ना ही स्टेज से गिरने की घटना है. बंगाली शादी से वायरल हो रहे इस वीडियो में पंडित ने कमाल दिखाया है. पंडित जी ने मेहमानों से भरे पंडाल में अपना ऐसा हुनर दिखाया है, जिसे देखने के बाद आपकी यकीनन हंसी छूट जाएगी.

पंडित जी को यह क्या हुआ? (Pandit Viral Dance Video)

वीडियो में आप देखेंगे कि, कैसे पंडाल में दूल्हा-दुल्हन शादी के रीति-रिवाजों को पूरा कर परिणय सूत्र में बंधने की तैयारी कर रहे हैं और इतने में एक गाना बजता है, फिर क्या था गाना सुनते ही पंडित अनकंट्रोल हो जाते हैं और गाने की धुन पर मटक-मटककर नाचने लगते हैं. पंडित जी को इस हालत में देख मंडप में बैठे दूल्हा और दुल्हन भी शॉक्ड रह जाते हैं, लेकिन पंडित जी है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. इतने में हाथ में माइक लिए एक महिला उठती हैं और पंडित को झाड़ लगाती है. इसके बाद पंडित जी शादी कराने बैठ जाते हैं. अब इतना मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो और लोग कमेंट्स पोस्ट ना करें, यह तो हो ही नहीं सकता.

यहां देखें वीडियो

वीडियो देख छूटी लोगों की हंसी ( Wedding Viral Video)

इस मजेदार वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'क्यों परंपरा और संस्कृति का मजाक बना रहो हो'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'धर्म का मजाक मत बनाओ'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'यह शादी हो रही है या शूटिंग'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'यह राजपाल यादव की तरह हरकते कर रहा है'. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने गुस्से वाला इमोजी शेयर कर अपना रिएक्शन दिया है और कई लोगों को यह वीडियो बहुत फनी लग रहा है. उन्होंने वीडियो के कमेंट्स बॉक्स में लाफिंग इमोजी पोस्ट किए हैं. इस वीडियो को अब तक 14 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है.

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com