उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक छात्रा के साथ पहले तो गैंगरेप हुआ और उसके बाद पंचायत में उसकी अस्मत के साथ सौदा हो रहा है। पीड़ित का आरोप है कि वह टॉयलेट के लिए जंगल गई हुई थी, तभी अमित, बलकार, विकास और अंकित नाम के आरोपी वहां पहुंचे और उसके साथ गैंगरेप किया। साथ ही आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी, लेकिन मामला पंचायत के सामने उजागर हो गया है।
तब दोरला गांव में हुई पंचायत ने पीड़ित को 40 हज़ार रुपये लेकर मामले को रफादफा करने को कहा गया। हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस भी पंचायत के फैसले को लेकर आश्वस्त है। अब तक इस मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ़्तार नहीं किया जा सका है। पीड़ित का आरोप है कि स्थानीय पुलिस भी इस मामले में आरोपियों के परिवार और पंचायत की मदद कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं