Social Media: यूं तो रोज़ सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. आज भी एक मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पोस्टर पर तीन चप्पलों से लगातार प्रहार किया जा रहा है. ये वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि इस पोस्टर के जरिए जनता अपना विरोध प्रदर्शन कर रही है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ऑटोमेटिक मशीन की मदद से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
देखें वायरल वीडियो
पाकिस्तान 👇 https://t.co/quI4uxZMAE
— Poonam Pandey (@pandeypoonam20) August 19, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक पोस्टर पर ऑटोमेटिक जुगाड़ वाली मशीन के साथ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही भयानक तरीके से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- पाकिस्तानी इंजीनियर का आविष्कार! |ऑटोमेटिक लानत मशीन.
इस वीडियो को हज़ारों व्यूज़ मिल चुके हैं, वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करके लिखा है- वाकई में पाकिस्तान में ज्यादा काबिल लोग हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं