रील के इस जमाने में पल भर में ही एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं, जो कई बार हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं, तो कई बार होश उड़ देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला व्यस्त सड़क पर फर्राटे से गाड़ी दौड़ाती नजर आ रही है. वायरल हो रहा यह वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है, जिसे पाकिस्तानी डिजिटल क्रिएटर माजिद अली द्वारा शेयर किया गया है, जो इन दिनों इंटररनेट पर धूम मचा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में उनकी मां व्यस्त सड़क पर आत्मविश्वास से कार चलाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को अब तक 21 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वीडियो में माजिद की मां ने एक सादगी भरा कुर्ता सेट और सिर पर दुपट्टा पहना हुआ है. वे जिस सहजता और निपुणता से गाड़ी चला रही हैं, उसने लाखों दर्शकों को प्रेरित किया है.
यहां देखें वीडियो
'मां, पहली दोस्त और हमेशा की साथी'
माजिद ने अपनी मां के साथ एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "एक मां आपकी पहली दोस्त, सबसे अच्छी दोस्त और हमेशा की साथी होती है." यह इमोशनल कैप्शन दर्शकों के दिलों को छू गया है. इस वीडियो पर हजारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी और मां-बेटे के रिश्ते को सलाम किया. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और दुनियाभर के यूजर्स इसे शेयर कर रहे हैं. माजिद की मां ने लाखों लोगों को दिखा दिया कि जीवन में आत्मनिर्भरता और जुनून के साथ सबकुछ संभव है.
सोशल मीडिया पर चर्चा
वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने माजिद की मां की ड्राइविंग स्किल्स और आत्मविश्वास की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, "यह देखकर दिल खुश हो गया. मां हमेशा सबसे बड़ी प्रेरणा होती हैं." दूसरे यूजर ने लिखा, "इतने व्यस्त रास्ते पर इतनी सहजता से गाड़ी चलाना वाकई काबिले तारीफ है." तीसरे यूजर ने लिखा, "यह वीडियो हर मां को सम्मान देने की प्रेरणा देता है." इस वायरल वीडियो ने न केवल मांओं के महत्व को याद दिलाया, बल्कि यह भी दिखाया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. आत्मविश्वास और समर्पण से कोई भी बाधा पार की जा सकती है.
ये भी पढ़ें:- 11 करोड़ की मछली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं