आपको पाकिस्तान के जर्नलिस्ट चांद नवाब याद हैं, जिनकी रिपोर्टिंग को भारत में खूब पसंद किया गया था. उन्होंने ईद के मौके पर जा रही ट्रेन पर पीटीसी (पीस-टू-कैमरा) किया था. उस मजेदार वीडियो को इंटरनेट पर धमाल मचा दिया. उनके बाद अब इंटरनेट पर पाकिस्तान के रिपोर्टर अमीन हफीज छाए हुए हैं. ये वही रिपोर्टर हैं, जिन्होंने भैंस का इंटरव्यू लिया था. यहां तक कि वो गधे पर बैठकर भी रिपोर्टिंग कर चुके हैं. अब वो 'शाही बादशाह' बने हैं, उनकी रिपोर्टिंग की चर्चा हर जगह हो रही है.
Jallikattu देखने पहुंचे लोगों के पीछे पड़े सांड, जमकर मचा बवाल, ऐसे पूरा हुआ आयोजन
पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो न्यूज के रिपोर्टर अमीन हफीज अपनी अजीबोगरीब रिपोर्टिंग के लिए काफी चर्चा में रहते हैं. इस बार वो शहंशाह के कपड़े पहने हुए हैं और हाथ में तलवार ली हुई है. उन्होंने खुद को शहंशाह बताया और फनी रिपोर्टिंग की.
खुले में शौच को रोकने के लिए जब सारे तरीके हो गए फेल तो नगर पालिका को आया ये आइडिया
देखें Video:
#Pakistan Famous reporter amin hafeez in action #PTC pic.twitter.com/VJe7VQPJWA
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) January 14, 2020
गुलाम अब्बास शाह ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है, साथ ही कैप्शन में लिखा है, ''पाकिस्तान के फेमस रिपोर्टर अमीन हफीज एक्शन में...''
TikTok Viral Video: शहनाज के पापा ने की सिद्धार्थ शुक्ला की एक्टिंग, बेटी को बोले- 'पेट कम कर...'
15 जनवरी को शेयर हुए इस वीडियो के अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 3 हजार लाइक्स और 600 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, ''रिपोर्टिंग को अलग लेवल पर ले जाते पाक के रिपोर्टर.'' अन्य यूजर ने लिखा, ''अमीन हफीज चांद नवाब को पीछे छोड़ देंगे.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं