Pakistani Girl Speaks Flawless English: पाकिस्तान की एक छोटी बच्ची के वीडियो ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है, जब एक व्लॉगर के साथ उसकी फ्लुएंट अंग्रेजी में बातचीत का वीडियो वायरल हो गया. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के निचले दीर में मूंगफली, सूरजमुखी के बीज और अन्य स्नैक्स बेचने वाली शुमैला कभी स्कूल नहीं जाने के बावजूद छह भाषाएं बहुत परफेक्शन के साथ बोलती हैं.
पाकिस्तानी व्लॉगर जीशान - जो पेशे से एक डॉक्टर भी हैं - इनके द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो, शुमैला के प्रभावशाली आत्मविश्वास और बुद्धि को दिखाते हैं. अपनी बातचीत में, उन्होंने दावा किया कि उनके पिता, जो खुद 14 भाषाएं बोलते हैं, उन्होंने उसे घर पर सिखाया. शुमैला ने गर्व से उन भाषाओं को सूचीबद्ध किया जो वह बोलती हैं: उर्दू, अंग्रेजी, चित्राली, सिराकी, पंजाबी और पश्तो.
देखें Video:
पहले वीडियो में जीशान ने शुमैला से अपना परिचय देने को कहा. उसने शिष्टता के साथ उत्तर देते हुए कहा, “मेरे पिता 14 भाषाएं बोलते हैं, और मैं छह भाषाएँ बोल सकती हूँ. मैं स्कूल नहीं जाती; मेरे पिता मुझे घर पर पढ़ाते हैं.” जब शुमैला से उसके काम के बारे में पूछा गया, तो उसने प्यारी सी स्माइल के साथ बताया, “मैं मूंगफली और सूरजमुखी के बीज बेच रही हूं. कुछ खरीदना हो तो बताओ.”
एक दूसरे वीडियो में, शुमैला ने अपने निजी जीवन की एक झलक साझा करते हुए दावा किया कि उसकी पांच मां और 30 भाई-बहन हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स ने शुमैला के आत्मविश्वास की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने कहा, “यह बहुत शानदार है. अल्लाह उसे हमेशा हर चीज में सबसे अच्छा आशीर्वाद दे.' आमीन,'' जबकि दूसरे ने कहा, ''उसका आत्मविश्वास सबसे प्रभावशाली है.'' दूसरे यूजर ने कहा, ''अंग्रेजी बोलने के लिए स्कूल जाने की जरूरत नहीं है.'' शुमैला की कहानी इस बात का एक और उदाहरण है कि संभावनाएं औपचारिक शिक्षा से परे हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं