Pakistani Couple Whatsapp Message Tattoo: लोग प्यार में किसी भी हद से गुजर जाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे ही प्यार जताने वाले दिलदारों की वफा के एक से बढ़कर एक वीडियोज आये दिन देखने को मिलते रहते हैं, लेकिन कुछ प्यार के परवाने अपनी मोहब्बत को कुछ इस तरह बयां करते हैं कि, देखने वाले भी देखते ही रह जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जो कि पाकिस्तान के इस्लामाबाद का बताया जा रहा है. दरअसल, यहां के एक कपल ने एक दूसरे से प्यार का इजहार हाथ पर खास टैटू बनवाकर किया है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यहां देखें पोस्ट
How it started: How it is going: pic.twitter.com/XiSMayYehA
— THE Affan (@Affanarchist) February 24, 2023
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस पोस्ट को द अफ्फान नाम के हैंडल @Affanarchist से शेयर किया गया है. पोस्ट में टैटू और उस मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है, जो इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. पोस्ट में देखा जा सकता है कि, कपल ने अपने प्यार का इजहार करने के लिए हाथ पर व्हॉट्सएप मैसेज का टैटू बनवा रखा है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, 'यह कैसे शुरु हुआ था और अब कैसा चल रहा है.'
तस्वीर में देखा जा सकता है कि, एक हाथ पर लिखा है, 'ये कितना आसान लगता है.' वहीं दूसरे हाथ पर लिखा है, 'सांस लेने जैसा आसान.' वायरल हो रहे इस टैटू को देखकर एक ओर लोग जहां इनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. इस पोस्ट को अब तक 6 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, पोस्ट को देख यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. बहुत से लोगों का कहना है कि, अगर उनका ब्रेकअप हो गया तब वो क्या करेंगे. इस पर कपल न जवाब दिया है कि, वो बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड नहीं, बल्कि पति-पत्नी हैं और उनकी शादी को 3 साल हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं