पाकिस्तान के दो साथी खिलाड़ी मोहम्मद आमिर और अहमद शहजाद भिड़ गए.
नई दिल्ली:
पाकिस्तान सुपर लीग चल रहा है. जहां दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ नए खिलाड़ी भी जोर आजमा रहे हैं. पीएसएल के 22वें मुकाबले में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया. मैच के दौरान पाकिस्तान के दो साथी खिलाड़ी मोहम्मद आमिर और अहमद शहजाद भिड़ गए.
BAN vs SL: मैच जीतने के बाद मुश्फिकुर रहीम ने किया 'नागिन डांस', लोगों ने ऐसे उड़ाया मजाक
कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान्स के बीच मुकाबला खेला गया. कराची की टीम में मोहम्मद आमिर थे तो वहीं पेशावर की टीम में अहमद शहजाद. मोहम्मद आमिर जैसे ही गेंद करने आए तो शहजाद ने रन चुरा लिया. जिसके बाद आमिर आपा खो बैठे और सहजाद को कुछ कह दिया. जिसके बाद शहजाद भी शांत नहीं रहे और जुबानी जंग शुरू हो गई. जिसके बाद कराची के शाहिद अफरीदी और मुल्तान के संगाकारा ने मामला शांत किया और मैच को आगे बढ़ाया गया.
VIDEO: फील्डर की इस गलती से बल्लेबाज को मिले 5 रन, पहली बार क्रिकेट में दिखा ऐसा
देखें वीडियो-
पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची ने 188 रन बनाए. जिसमें जो डेनली ने 78 ऐर बाबर आजम ने शानदार अर्धशतक जड़ा. जवाब में मुल्तान सुल्तान्स सिर्फ 125 रन ही बना सका.
BAN vs SL: मैच जीतने के बाद मुश्फिकुर रहीम ने किया 'नागिन डांस', लोगों ने ऐसे उड़ाया मजाक
कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान्स के बीच मुकाबला खेला गया. कराची की टीम में मोहम्मद आमिर थे तो वहीं पेशावर की टीम में अहमद शहजाद. मोहम्मद आमिर जैसे ही गेंद करने आए तो शहजाद ने रन चुरा लिया. जिसके बाद आमिर आपा खो बैठे और सहजाद को कुछ कह दिया. जिसके बाद शहजाद भी शांत नहीं रहे और जुबानी जंग शुरू हो गई. जिसके बाद कराची के शाहिद अफरीदी और मुल्तान के संगाकारा ने मामला शांत किया और मैच को आगे बढ़ाया गया.
VIDEO: फील्डर की इस गलती से बल्लेबाज को मिले 5 रन, पहली बार क्रिकेट में दिखा ऐसा
देखें वीडियो-
Phadday#KKvMS #PSL2018 #HBLPSL #MSvKK pic.twitter.com/mShgWpaLyh
— The PSL Guy (@thePSLt20guy) March 10, 2018
HEATING UP ! AMIR AND AHMED SHEHZAD #KKvMS #PSL2018 #HBLPSL #MSvKK pic.twitter.com/BaubHkBLCL
— The PSL Guy (@thePSLt20guy) March 10, 2018
पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची ने 188 रन बनाए. जिसमें जो डेनली ने 78 ऐर बाबर आजम ने शानदार अर्धशतक जड़ा. जवाब में मुल्तान सुल्तान्स सिर्फ 125 रन ही बना सका.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं