विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2021

Pak Vs SA: केशव महाराज ने पाकिस्तानी बल्लेबाज को मारा बोल्ड, पीछे से अंपायर ने दे दी No Ball - देखें Video

Pakistan Vs South Afica 1st Test: साउथ अफ्रीका केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने हसन अली (Hasan Ali) को बोल्ड मारा, तो पीछे से अंपायर ने नो बॉल दे दी. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

Pak Vs SA: केशव महाराज ने पाकिस्तानी बल्लेबाज को मारा बोल्ड, पीछे से अंपायर ने दे दी No Ball - देखें Video
Pak Vs SA 1st Test: महाराज ने पाक बल्लेबाज को मारा बोल्ड, पीछे से अंपायर ने दे दी No Ball - देखें Video

Pakistan Vs South Afica 1st Test: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट (Pak Vs SA 1st Test) मुकाबला कराची (Karachi Test) में खेला गया था. दूसरा दिन पाकिस्तान के नाम रहा, फवाद आलम (Fawad Alam) ने शतक जड़ा और फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) ने 64 और अजहर अली (Azhar Ali) ने 51 रन बनाए. दूसरे दिन के खत्म होने तक पाकिस्तान 8 विकेट खोकर 308 रन बना चुका था. दूसरे दिन कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. साउथ अफ्रीका केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने हसन अली (Hasan Ali) को बोल्ड मारा, तो पीछे से अंपायर ने नो बॉल दे दी. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

पाकिस्तान 8 विकेट खोकर 305 रन बना चुके थे. क्रीज पर हसन अली और नौमान अली थे. केशव महाराज गेंदबाजी कर रहे थे. केशव महाराज ने हसन अली को गेंद डाली. हसन अली ने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल एज लेकर स्टम्प पर चली गई. महाराज का पैर क्रीज से बाहर था. जिसकी वजह से अंपायर ने नो बॉल दे दी. 

देखें Video:

पहले दिन पाकिस्तान के 4 विकेट गिर गए थे. दूसरे दिन पाकिस्तान ने शानदार परफॉर्म किया. 27 रन पर चार विकेट गिरने के बाद अजर अली और फवाद आलम ने शानदार बल्लेबाजी की. उसके बाद मोहम्मद रिजवान और फहीम अशरफ ने अच्छी बल्लेबाजी की. 

कगीसो रबाडा, एन्रिच नोर्खिया, लुंगी एंगुडी और केशव महाराज ने 2-2 विकेट मिले. पाकिस्तान फिलहाल 88 रन से आगे है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com