![पैसे वाली कार... शख्स ने एक रुपये के सिक्कों से सजा डाली पूरी Car, Video देख दंग रह गए लोग, दी ये चेतावनी पैसे वाली कार... शख्स ने एक रुपये के सिक्कों से सजा डाली पूरी Car, Video देख दंग रह गए लोग, दी ये चेतावनी](https://c.ndtvimg.com/2025-02/hkg5gvs8_man-decorated-his-car-with-coins_625x300_14_February_25.jpeg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
सोशल मीडिया वो जगह है, जहां हर रोज़ कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे देख हम हैरान रह जाते हैं या फिर हमें अपनी आंखों पर ही भरोसा नहीं होता है. जैसा कि राजस्थान के एक शख्स को ही देख लीजिए, जिसने अपनी कार को एक रुपये के सिक्कों से सजा डाला है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अबतक 6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
इस वीडियो को वीडियो क्रिएटर ने इंस्टाग्राम अकाउंट @experiment_king पर पोस्ट किया था, जिसके कैप्शन में लिखा है: "पैसे वाली कार." हालांकि, गाड़ी के मालिक के संबंध में कोई जानकारी ऑनलाइन शेयर नहीं की गई है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सिक्के से ढकी कार सूरज की रोशनी में चमक रही है, जिसे देखकर दर्शक हैरान हो रहे हैं.
देखें Video:
इस वीडियो पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “चिल्लर कार.” ज्यादातर यूजर्स ने चेतावनी दी: "बच्चों की पहुंच से दूर रखें." दूसरी ओर, कुछ यूजर्स ने मालिक से कार को अपने-अपने गांव में लाने के लिए कहा. हालांकि, कुछ यूजर्स कार को एक रुपये के सिक्कों से सजाने के पीछे का कारण समझ नहीं पाए. @experiment_king अकाउंट पर 330K फॉलोअर्स हैं और वह अक्सर कारों से जुड़े वीडियो पोस्ट करते रहते हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं