Tourist Lost Bag Found: जब जमीन से जुड़ी तहजीब और इंसानियत की खुशबू किसी मिजाज में घुल जाती है, तो वहीं पर असली भारतीय मेहमाननवाजी जन्म लेती है. पहलगाम की ठंडी वादियों में एक कैब ड्राइवर ने न केवल एक खोया हुआ बैग लौटाया, बल्कि उस भरोसे और इमांदारी की वो मिसाल कायम की, जो हमारी संस्कृति की सबसे बड़ी पहचान है. इस मामले ने साबित कर दिया कि कश्मीर की जमीन पर इंसानियत की जड़ें कितनी गहरी हैं और भारतीय तहजीब में अभी भी वो मोहब्बत बाकी है, जो हर रिश्ते को खास बनाती है.
कैब ड्राइवर की ईमानदारी ने जीता दिल (Cab Driver's Honesty Wins Hearts)
कोलकाता की महिला पर्यटक अपनी ट्रिप खत्म कर कैब से उतरते समय अपना बैग भूल गई थी. बैग में भारी मात्रा में कैश, आईफोन और जरूरी दस्तावेज थे. ड्राइवर ने यह बैग देखकर उसे अपने पास नहीं रखा, बल्कि तुरंत महिला को खोजने की ठानी.
पहलगाम कैब ड्राइवर ने मिसाल क़ायम करते हुए पर्यटक को कैश, आईफ़ोन और अन्य क़ीमती सामान से भरा बैग लौटायाpic.twitter.com/YxPBMnPkyo
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) January 6, 2026
वायरल हुआ ड्राइवर और पर्यटक का वीडियो (Viral Video of Driver and Tourist)
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में ड्राइवर कहता है, 'पहले अपना सामान चेक करो.' महिला पर्यटक ने कहा, 'सब ठीक है.' ड्राइवर ने समझाया कि बैग हमने खोज निकाला है और लौटाएंगे. महिला ने हाथ जोड़कर धन्यवाद किया. ये वीडियो लोगों के दिलों को छू गया

कश्मीर के लोगों की सच्चाई (The Truth About Kashmir's People)
यह मामला कश्मीर की ईमानदारी और भरोसे का सबूत है. कई लोग बताते हैं कि कश्मीर के लोग मददगार और भरोसेमंद हैं. ऐसे छोटे लेकिन बड़े काम कश्मीर की सच्चाई को उजागर करते हैं, जो आम तौर पर सुर्खियों में नहीं आते. मुश्किल हालातों के बावजूद, ऐसे किस्से कश्मीर के लोगों की नैतिक बुनियाद मजबूत करते हैं. पर्यटकों के लिए यह भरोसे और अपनापन का पैगाम है, जो पर्यटन को बढ़ावा देता है और इंसानियत की मिसाल पेश करता है. पहलगाम के इस कैब ड्राइवर की ईमानदारी न केवल महिला पर्यटक के लिए, बल्कि पूरे कश्मीर के लिए एक प्रेरणा है. ये वाकया सिखाता है कि सच्चाई और भरोसा आज भी जिंदा हैं.
ये भी पढ़ें:-50 टन शकरकंद से लड़ी जा रही है कैंसर की जंग, ट्रेन में मिला फरिश्ता
ये भी पढ़ें:-नहीं चाहिए व्यूज, बस दुकान चलानी है...बिहार की 'रशियन गर्ल' ने इस तरह बयां किया अपना दर्द
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं