Can You Find Hidden Y Letter In Among Many X: ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरें समझना हर किसी के बस की बात नहीं हैं, इन्हें समझने के लिए बाज सी नजर होना बेहद जरूरी है. यूं तो ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें और क्विज सॉल्व करने से माइंड फ्रेश होता है, लेकिन कई बार ये तस्वीरें दिमाग का दही भी कर देती हैं, इसका अंदाजा हाल ही में सामने आई इस ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर को देखकर लगाया जा सकता है.
वैसे तो इस तरह के खेल दिमाग तेज करने में भी मददगार साबित होते हैं. ये खेल दिमाग की अच्छी खासी एक्सरसाइस करवाने में कारगर हैं. हाल ही में सामने आई इस X लेटर से भरी तस्वीर में कई Y छिपे हैं, जिन्हें आपको ढूंढ निकालना है. इन छिपे Y लेटर्स को ढूंढने के लिए आपको महज 10 सेकंड का वक्त दिया गया है, जिस अंतराल में आपको इस पहेली को सॉल्व कर के दिखाना है.
माना की ये थोड़ा बहुत मुश्किल हो सकता है, लेकिन इस खेल को खेलने में आपको मजा बहुत आने वाला है, इसकी गारंटी हम आपको दे रहे हैं. अगर काफी ढूंढने के बाद भी आपको छिपे Y लेटर्स नहीं मिल रहे हैं तो परेशान न हो. हम आपकी इस परेशानी को भी दूर किए देते हैं. ऊपर दी गई तस्वीर में आप देख सकते हैं कि, X लेटर से भरी इस तस्वीर में कितने Y छिपे हैं. उम्मीद है इस खेल में आपको मजा आया होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं