सोशल मीडिया पर Optical illusion और Find The Object Puzzle जैसे खेल वाली तस्वीरे काफी वायरल होती रहती हैं और इन फोटोज को लोग काफी पंसद भी करते हैं. ज्यादातर लोग ऐसे खेल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है. ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें लोगों से पूछा जा रहा है कि इस तस्वीर में छिपा तेंदुआ कहां है.
वायरल हो रही इस फोटो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का दिमाग चकरा गया है, क्योंकि इस तस्वीर में जो तेंदुआ छिपा है, उसे कोई ढूंढ ही नहीं पा रहा है. लेकिन, अगर आप ठीक से अपनी नजरों को इधर-उधर घुमाएंगे तो आपको तस्वीर में छिपा तेंदुआ जरूर दिखाई दे जाएगा. विश्वास करिए, तेंदुए आपकी आंखों के सामने ही है. बस आपको गौर से देखना है.
अगर आपके भी तेंदुआ दिखाई नहीं दिया, तो हम आपको एक हिंट देते हैं, वो ये कि तेंदुआ झाड़ियों के पीछे छिपा है. अब वो किस झाड़ी के पीछे है. ये आपको ढूंढना पड़ेगा. जब आपाको तेंदुआ मिल जाए तो अपना जवाब हमें कमेंट करके जरूर बताएं.. इस तस्वीर को वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट ने AG Ansari ने फेसबुक पर शेयर किया है और ये फोटो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं