
Social Media Viral Video: अभी शादियों का सीज़न आ चुका है. ऐसे में लोग खूब एन्जॉय कर रहे हैं. कोई खाने का लुत्फ उठा रहा है तो कोई डांस करके माहौल बना रहा है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जबर्दस्त तरीके से डांस कर रहा है. उसके डांस को देखने के बाद यूज़र्स कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि ये तो माधुरी दीक्षित की तरह डांस कर रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
वाह अंकल ने क्या Dance किया है 😁👏🔥 pic.twitter.com/cME7U9slhm
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) November 24, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स बेहतरीन तरीके से डांस कर रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही भा रहा है. शादियों के सीज़न में इस तहर के डांस देखने को मिलते हैं. लोग अपनी टैलेंट को ऐसे ही प्लेटफॉर्म के लिए बचा के रखते हैं.
इस वायरल हो रहे वीडियो को ट्विट पर पोस्ट किया गया है. इसे @Gulzar_sahab नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 18 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में चाचा बहुत ही ज्यादा टैलेंटेड हैं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इससे बढ़िया डांस मैंने नहीं देखा है.
आमिर खान, पूर्व पत्नी किरण राव और बेटा आजाद मुंबई एयरपोर्ट पर दिखें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं