
सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलता है. अमूमन लोग जानवरों के वीडियो देखना पसंद करते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जंगल में कुछ दर्शक मौजूद होते हैं. तभी एक शेर आ जाता है. शेर को देखने के बाद सभी लोग एकदम शांत हो जाते हैं. शेर को ऐसा लगता है कि वहां कोई इंसान मौजूद नहीं है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट भी कर रहे हैं. ये वीडियो अफ्रीका के Sabi Sabi Reserve का बताया जा रहा है.
देखें Video:
वायरल ह रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं जंगल सफारी पर गए ललोग अपनी गाड़ी पर बैठे हैं. कच्चा रास्ता है जहां पर दो गाड़िया आमने-सामने खड़ी हैं. तभी उनकी गाड़ियों के बीच टहलते हुए एक शेर वहां आता है और गाड़ी के बोनट पर बैठे शख्स के बेहद करीब पहुंच जाता है, इतना करीब की शेर को देखकर तो आदमी के होश ही उड़ जाएं. शेर जैसे ही करीब पहुंचा है गाड़ी पर बैठा वो शख्स बिल्कुल अपनी सांस रोककर पत्थर बन जाता है. बिल्कुल हिलता डुलता नहीं. शख्स को ऐसे देखकर शेर भी सीधे अपने रास्ते पर आगे बढ़ जाता है.
रोंगटे खड़े करने वाला यह वीडियो इंस्टाग्राम पर richard.degouveia नाम के पेज से शेयर किया और कैप्शन में लिखा है- 'ट्रैकर्स सीट (वाहन आगे बनी कुर्सी) पर आप कैसा महसूस करेंगे? उन्होंने आगे लिखा- sabi sabi reserve के जानवरों को पीढ़ियों से आदत है कि वे अपने आसपास वाहनों की उपस्थिति पर ध्यान नहीं देते. यूं कह सकते हैं कि यहां दुनिया का सबसे अविश्वसनीय खेल देखने को मिलता है.
द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' के दूसरे सीजन की शूटिंग खत्म, देखें तस्वीरें
इस वीडियो को अब तक 83 हजार से ज्यादा लाइक्स और लाखों व्यूज मिल चुके हैं. बहुत से यूजर्स ने इस पर कमेंट किया है. एक ने लिखा- जैसे ही शेर लोगों के बीच रुका मेरी तो सांसें ही थम सी गईं. दूसरे ने लिखा- हो सकता है कि शेर ने थोड़ी देर पहले ही शिकार किया हो और उसे भूख नहीं लगी हो. वरना ये किसी का भी काम मिनटों में तमाम कर सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं