विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2015

...जब मधुमक्खियों के कारण रोकना पड़ा फुटबॉल मैच, जमाया मैदान पर कब्जा

...जब मधुमक्खियों के कारण रोकना पड़ा फुटबॉल मैच, जमाया मैदान पर कब्जा
ओल्डहैम एथलेटिक क्लब के ट्विटर अकाउंट से ली गई तस्वीर
लंदन: कभी खिलाड़ियों की हरकतों के कारण तो कभी दर्शकों के हुड़दंग के कारण खेल रुकते दो आपने देखा होगा। कभी-कभी पक्षी भी खेल में खलल डाल देते हैं, लेकिन मधुमक्खी जितना छोटा प्राणी भी खेल रोक सकता है, यह आपने भी नहीं सोचा होगा।

दरअसल ब्रिटेन में कुछ ऐसा ही हुआ। मधुमक्खियों के पूरे झुंड के गोलपोस्ट के पास इकट्ठा हो जाने के कारण ब्रिटेन में एक फुटबॉल मैच का आयोजन समय पर नहीं हो पाया।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार ओल्डहैम एथलेटिक एसोसिएशन फुटबॉल क्लब और ब्लैकबर्न रोवर्स के बीच मैत्री मैच समय पर इसलिए शुरू नहीं हो पाया, क्योंकि मधुमक्खियों ने मैदान पर अड्डा जमा दिया था। रेफरी ने मैच कुछ समय के टाल दिया।

इसके बाद मधुमक्खी पकड़ने वाले दल को बुलाया गया और जब उन्होंने अपना काम कर लिया उसी के बाद ही मैच शुरू हो पाया। ओल्डहैम एथलेटिक क्लब ने ट्वीट किया, 'मधुमक्खियों के दल ने अभी अभी मैदान को छोड़ा।' ब्लैकबर्न का ट्वीट था, 'यहां का अविश्वसनीय दृश्य।' रोवर्स ने यह मैच 2-0 से जीता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
खिलाड़ी, मधुमक्खी, ओल्डहैम एथलेटिक एसोसिएशन फुटबॉल क्लब, ब्लैकबर्न रोवर्स, रेफरी, ब्रिटेन, Oldham Athletic, Bee, Stadium
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com