विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2021

हाथी को खाना खिला रही थी दादी मां, लोगों ने कहा - 'मां के हाथों से भोजन नहीं ज़िंदगी मिलती है'

सोशल मीडिया पर jरोज़ जानवरों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी मस्ती वाले वीडियो तो कभी गुस्से वाले. हमेशा की तरह आज भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपके अंदर की इंसानीयत जग जाएगी और आप कहेंगे- मां तूझे सलाम!

हाथी को खाना खिला रही थी दादी मां, लोगों ने कहा - 'मां के हाथों से भोजन नहीं ज़िंदगी मिलती है'
हाथी को खाना खिला रही हैं दादी मां.

सोशल मीडिया (Social Media Viral Post) पर रोज़ जानवरों के वीडियो वायरल (Animal viral Post) होते रहते हैं. कभी मस्ती वाले वीडियो (Animal Funny Videos) तो कभी गुस्से वाले. हमेशा की तरह आज भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपके अंदर की इंसानीयत जग जाएगी और आप कहेंगे- मां तूझे सलाम! इस वीडियो में एक दादी मां हाथी को अपने बच्चे की तरह अपने हाथों से खाना किला रही है. वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स भी आ रहे हैं.

वीडियो देखें 

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक दादी मां बाल्टी खाना उठा रही हैं और पास खड़े हाथी को खिला रही हैं. हाथी भी प्यार से भोजन को ग्रहण कर रहा है.खाते हुए हाथी को देखकर आप कह सकते हैं कि वो सिर्फ भोजन ग्रहण नहीं कर रहा है, बल्कि प्यार भी ले रहा है. ये वीडियो बहुत तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

jrstr2eg

इस वीडियो को ट्विटर पर गन्नूप्रेम नाम के पेज से शेयर किया गया है. ये वीडियो भले ही 30 सेकंड का है, मगर इसका असर बहुत गहरा है. इश वीडियो में प्यार, सम्मान के अलावा और कुछ नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com