बेहद दुर्लभ ऑल-व्हाइट डॉल्फ़िन 'कैस्पर' को एक बार फिर इसी साल अप्रैल के महीने में कैलिफ़ोर्निया के तट पर देखा गया था, 'कैस्पर' को मोंटेरे बे में स्पॉट किया गया है. इस फ्रेंडली जीव का नाम रिस्सो डॉल्फिन है. ये प्रजाति अक्सर कैलिफोर्निया में खाड़ी क्षेत्र के दक्षिण में देखी जाती है, जो अपने गोलाकार चेहरे के लिए पहचानी जाती है. इस दुर्लभ और सुंदर डॉल्फ़िन का वीडियो मोंटेरी बे व्हेल वॉच के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी शेयर किया गया था, जिसने लोगों का खूब ध्यान खींचा.
यहां देखें पोस्ट
पीपुल मैगजीन के अनुसार, पहली बार 2014 में इसे देखा गया, समुद्री जीवविज्ञानी मानते हैं कि 'कैस्पर' या तो अल्बिनो या ल्यूकिस्टिक है, लेकिन कोई भी निश्चित रूप से नहीं जानता है. अल्बिनो जानवरों को ल्यूसिस्टिक जानवरों से अलग किया जा सकता है, क्योंकि अल्बिनो में लाल आंखें होती हैं, जबकि ल्यूसिस्टिक में नहीं. जब तक कोई कैस्पर की आंखों की झलक नहीं पाता, उसका सटीक जेनटिक म्यूटेशन एक रहस्य बना हुआ है.
वायरल हो रहीं तस्वीरें
मोंटेरी बे व्हेल वॉच टीम ने पहली बार 2014 में कैस्पर को देखा था और उन्होंने हाल ही में 25 अप्रैल को इस डॉल्फ़िन को एक बार फिर देखा. फेसबुक पर इस डॉल्फिन की तस्वीरें शेयर करने के बाद से इस पर एक हजार से अधिक लाइक्स और ढेरों कमेंट्स आ चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं इस प्यारी डॉल्फिन को देखना चाहता हूं.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये सच में कमाल है.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'ये कमाल की है, मैं इसे देखना चाहता हूं.'
ये भी देखें- सारा अली खान ने पैपराजी के साथ की गपशप, जरा हटके जरा बचके देखने का किया अनुरोध
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं