विज्ञापन
Story ProgressBack

ट्रैफिक में एकसाथ फंसे ऑफिस के दो सहयोगी, वक्त बर्बाद न हो इसलिए सड़क पर ही करने लगे कुछ ऐसा, लोग फैन हो गए...

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साल्ट एंड लेट्स ट्रांसपोर्ट के को-फाउंडर अंकित पाराशर ने शेयर किया कि कैसे उन्होंने और उनके सहयोगी ने काम से संबंधित चीजों पर चर्चा करने के अनूठे मौके का इस्तेमाल किया.

Read Time: 2 mins
ट्रैफिक में एकसाथ फंसे ऑफिस के दो सहयोगी, वक्त बर्बाद न हो इसलिए सड़क पर ही करने लगे कुछ ऐसा, लोग फैन हो गए...
बेंगलुरु के ट्रैफिक का ऐसे किया इस्तेमाल

बेंगलुरु (Bengaluru), भारत की स्टार्टअप राजधानी (India's startup capital) कही जाती है. ये अक्सर कई ऑनलाइन मीम्स का केंद्र रही है जो अनोखी घटनाओं को उजागर करती है जो केवल इस शहर में ही हो सकती हैं. "पीक बेंगलुरु" मोमेंट्स की कई कहानियां, भारत के आईटी कैपिटल में होने वाली मजेदार किस्से को बताने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है, जो इंटरनेट पर छाया रहता है. अब, ऐसे ही एक उदाहरण में, चर्चित बेंगलुरु ट्रैफिक एक स्टार्ट-अप को-फाउंडर और उसके सहयोगी के लिए एक प्रोडक्टिव विचार-मंथन सेशन बन गया. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साल्ट एंड लेट्स ट्रांसपोर्ट के को-फाउंडर अंकित पाराशर ने शेयर किया कि कैसे उन्होंने और उनके सहयोगी ने काम से संबंधित चीजों पर चर्चा करने के अनूठे मौके का इस्तेमाल किया.

अंकित पाराशर अपने कार्यालय जा रहे थे जब वह बेंगलुरु के लंबे जाम में फंस गए. संयोगवश उनकी मुलाकात अपने सहकर्मी और पड़ोसी शिवल श्रीवास्तव से हो गई. चूंकि लाल बत्ती पर इंतजार अनुमान से कहीं अधिक लंबा था, इसलिए दोनों ने अपने आगामी उद्यम के लिए "नए ऑनबोर्डिंग फ्लो" के विचारों पर विचार-मंथन करने के लिए इस मौके का फायदा उठाया.

एक तस्वीर शेयर करते हुए, अंकित ने लिखा, "बेंगलुरु जाने से पहले, मैंने स्टार्टअप वाइब और क्रेजी ट्रैफिक के बारे में सुना था. आज, वे विलय हो गए! एक लाल बत्ती पर फंस गए, @_shivamsr और मैंने अपने नए ऑनबोर्डिंग फ्लो पर विचार-मंथन किया. हमें देर हो गई थी ऑफिस के लिए, लेकिन यह एक प्रोडक्टिव समय था!"

अंकित ने कुछ ही घंटे पहले पोस्ट शेयर किया था और तब से इसे 22,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. ढेरों कमेंट्स भी इस पर आए हैं. एक यूजर ने लिखा, ट्रैफिक लाइट वेंचर्स." दूसरे ने लिखा, "अरे, नया स्टार्टअप विचार: बैंगलोर ट्रैफिक में मीटिंग लें. तीसरे ने लिखा, अगर उन्होंने गाड़ी शेयर किया होता, तो बैंगलोर में ट्रैफिक कम होता."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
उफनती नदी में फंस गया था बछड़ा, जान की बाजी लगाकर शख्स ने दी नई जिंदगी, देखें- रेस्क्यू का खतरनाक VIDEO
ट्रैफिक में एकसाथ फंसे ऑफिस के दो सहयोगी, वक्त बर्बाद न हो इसलिए सड़क पर ही करने लगे कुछ ऐसा, लोग फैन हो गए...
मां को बचाने के लिए हाथी से भिड़ गया भैंस का बछड़ा, काफी देर तक खदेड़ा, उल्टे पांव भागता रहा हाथी और फिर जो हुआ...
Next Article
मां को बचाने के लिए हाथी से भिड़ गया भैंस का बछड़ा, काफी देर तक खदेड़ा, उल्टे पांव भागता रहा हाथी और फिर जो हुआ...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com