ओडिशा (Odisha) में लोगों को कुछ ऐसा दिखा, जिसको देखकर वो हैरान रह गए. लोगों ने दो मुंह वाला दुर्लभ सांप (Two Headed Snake) देखा. इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा (Sushanta Nanda) ने इस वीडियो को शेयर किया है. चौंका देने वाले फुटेज में देखा जा सकता है कि जमीन पर दो सिर वाला सांप रेंग रहा है. इस सांप को वॉल्फ स्नेक (Wolf Snake) कहा जाता है.
द मिरर की खबर के मुताबिक, दो मुंह वाला सांप जहरीला नहीं होता है. दो मुंह वाले सांप की चार आंखें, दो जुबान होती हैं. लेकिन बॉडी एक ही होती है. दोनों सिर एक-दूसरे से स्वतंत्र रूप से काम करते हैं - जिसका अर्थ यह भी है कि उन्हें भोजन के लिए लड़ते हुए देखा गया था.
सांप का एक वीडियो साझा करते हुए सुशांत नंदा ने लिखा, "ओडिशा के क्योंझर जिले के देहानिकोटे फॉरेस्ट रेंज के एक घर से दो मुंह वाले दुर्लभ वॉल्फ स्नेक को बचाया गया." उन्होंने कहा कि रेस्क्यू करने के बाद सांप को जंगल में छोड़ दिया गया है.
देखें Viral Video:
A rare wolf snake with two fully formed heads was rescued from a house in the Dehnkikote Forrest range of Keonjhar district in Odisha.
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 7, 2020
Later released in Forests. pic.twitter.com/7fE0eMciEB
सुशांत नंदा ने इस वीडियो को 7 मई की शाम को पोस्ट किया था, जिसके अब तक 17 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 300 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके है. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं....
Must be a challenging life for this guy.
— Rajneesh Bansal (@RajneeshDharam) May 7, 2020
Interesting. Curious to know about their decision making processes. Is it not behind it's slow movement?
— Jay Jagdev (@JagguG) May 8, 2020
द मिरर की खबर के अनुसार, फोटोग्राफर राकेश मोहलिक ने कहा, 'दोनों में से एक थोड़ा ज्यादा विकसित है और दोनों ही खाने पर लड़ने के लिए जाने जाते हैं.' राकेश मोहलिक ने ही इन सांप को देखा था. उन्होंने कहा कि दोनों सिर स्वतंत्र रूप से काम करते हैं, ऐसे में इस सांप का जंगल में रहना मुश्किल होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं