विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2015

आगरा का पेठा, रतलाम की नमकीन अब ऑनलाइन उपलब्ध

आगरा का पेठा, रतलाम की नमकीन अब ऑनलाइन उपलब्ध
नई दिल्ली: मिठाई और नमकीन के लिए मशहूर ऑनलाइन पोर्टल 'मिठाईमोर डॉट कॉम' अब आगरा का पेठा और रतलाम की नमकीन भी ऑनलाइन बेचने जा रहा है। सोमवार को आधिकारिक रूप से इसकी शुरुआत की गई।

'मिठाईमोर डॉट कॉम' एक ऐसा मंच है, जहां लोग मिठाइयों और अन्य खाद्य सामग्रियों को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। यहां जारी एक बयान में कहा गया है, 'घर तक सामान पहुंचाने का एक बड़ा बाजार है और हमें विश्वास है कि हम इसका लाभ उठाने के लिए आश्वस्त हैं।'

'मिठाईमोर डॉट कॉम' के सहसंस्थापक और सीईओ रॉबिन चोपड़ा कहते हैं कि भारत के अलावा ऐसा कोई अन्य देश नहीं है, जहां कई संस्कृतियां हैं और कई त्योहार हैं। यहां पर खानपान के मामले में विभिन्नता भी पाई जाती है।

उन्होंने कहा, 'हम भारतीय खानपान को सभी के लिए ऑनलाइन लाने का प्रयास कर रहे हैं और देशभर की मिठाइयों, नमकीन, चॉकलेट और अन्य पकवानों को आपके घर तक पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जरा हटके, Zara Hat Ke, आगरा, Agra, पेठा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com