थाना सेक्टर 39 की पुलिस ने बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर हथियार लेकर घुस रहे बीबीए के एक छात्र को बुधवार को गिरफ्तार किया. थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि आज सुबह बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन में एक युवक हथियार लेकर प्रवेश कर रहा था.
नागरिकता कानून पर बोले जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी- इसका भारत के मुसलमानों से कोई लेना-देना नहीं
चेकिंग के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने उसे तमंचे सहित हिरासत में ले लिया. उन्होंने बताया कि दिल्ली का रहने वाला बाबर खान ग्रेटर नोएडा स्थित आईआईएमटी कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रहा है.
प्रदर्शन के बाद जामिया स्टूडेंट्स ने आधी रात को की सड़क की सफाई, जमकर हो रही तारीफ, देखें Video
उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्तार छात्र से पूछताछ कर रही है कि उसने तमंचा कहां से खरीदा था और वह उसे मेट्रो में क्यों जा रहा था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं