कोरोना वायरस(Coronavirus) के प्रकोप को रोकने के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन(Lockdown) कर दिया गया है. इस लॉकडाउन के दौरान लोगों को बिना किसी वजह से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है, लेकिन इस लॉकडाउन का फायदा जंगली जानवरों को जरूर मिल रहा है. हाल ही में एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. इस वीडियो में नोएडा के जीआईपी(GIP) मॉल के बाहर नीलगाय घूमते हुए नजर आ रही है.
आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें खाली सड़कों पर नीलगाय आराम से जीआईपी मॉल के बाहर घूमते हुए नजर आ रही है. तभी सड़क पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने नीलगाय को देखकर हाथ उठाया तो वह ट्रैफिक सिग्नल के तरफ भागने लगी.
@ParveenKaswan Nilgai at Noida in front of the GIP mall????♀️ pic.twitter.com/7OyZUjXpvB
— Debali Basu (@debalib) March 27, 2020
जैसा कि आपको पता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया है. इस लॉकडाउन के दौरान जरुरत का सामान लेने के लिए ही आप घर से बाहर निकल सकते हैं. लेकिन बिना किसी कारण के अगर आप घर से निकले तो सड़क पर तैनात पुलिस आपको सजा दे सकती है.
गौरतलब है कि इतनी पाबंदी के बाद भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती नजर आ रही है. अबतक संक्रमित लोगों की संख्या 873 के पार पहुंच चुकी हैं वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 19 हो गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं