विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2016

बाप रे बाप... जिस तरह यह महिला बैठी है, तस्वीर को तो वायरल होना ही था...

बाप रे बाप... जिस तरह यह महिला बैठी है, तस्वीर को तो वायरल होना ही था...
नई दिल्ली: ऊपर वाली तस्वीर देखकर सबसे पहले दिमाग में आता है कि हम खुद भी इसी तरह बैठने की कोशिश ज़रूर करेंगे... या हो सकता है, आप इस वक्त यह ख़बर पढ़ते-पढ़ते भी यही कोशिश कर रहे हों...

यह तस्वीर न्यूयार्क सबवे में खींची गई थी, जिसमें एक अज्ञात महिला अपनी टांगों को बेहद अविश्वसनीय तरीके से एक-दूसरे में उलझाकर बैठी दिखाई दे रही है... इस तस्वीर को Imgur पर 29 मई को अपलोड किया गया था, और इसके साथ लिखा था, "माफ कीजिए, क्या आप इस तरह बैठने से परहेज़ करेगी...? शुक्रिया..."
 
View post on imgur.com

अब इन उलझी टांगों की यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है, और देखने वाले इस अज्ञात महिला की टांगों के लोच (लचक) को देख-देखकर हैरान हो रहे हैं... Imgur पर डाली गई इस पोस्ट को अब तक 800,000 बार देखा जा चुका है...

उधर, माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर बहुत-से लोगों ने खुद भी इसी तरह बैठने की कोशिश की, और कुछ ने ऐसे लोगों को ढूंढ निकाला, जिन्होंने इस कोशिश में कामयाबी हासिल की...
 
यह देखने में काफी अजीब लगता है, लेकिन शायद खतरनाक नहीं है, सो, अब आप भी घर पर ऐसा ही करने की कोशिश कीजिए, और अगर कामयाबी मिल जाए, तो अपनी तस्वीर ट्विटर पर @NDTVIndia को #TangledLegs के साथ पोस्ट कर दीजिए...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उलझी टांगें, वायरल फोटो, सोशल मीडिया, ट्विटर पर वायरल फोटो, Tangled Legs, Viral Photo, Imgur, Viral Photo On Twitter, Social Media
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com