विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2021

बाथरूम के अंदर से आ रही थी हवा, लड़की ने मिरर हटाया तो पहुंच गई 'रहस्यमयी घर' के अंदर - देखें Video

न्यूयॉर्क (New York) शहर की एक महिला ने अपने घर के अंदर एक आश्चर्यजनक खोज की - उसने अपने बाथरूम के शीशे के पीछे एक पूरा अपार्टमेंट (Woman Finds An Entire Apartment Behind Her Bathroom Mirror) देखा.वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

बाथरूम के अंदर से आ रही थी हवा, लड़की ने मिरर हटाया तो पहुंच गई 'रहस्यमयी घर' के अंदर - देखें Video
बाथरूम के अंदर से आ रही थी हवा, लड़की ने मिरर हटाया तो पहुंच गई 'रहस्यमयी घर' के अंदर - देखें Video

न्यूयॉर्क (New York) शहर की एक महिला ने अपने घर के अंदर एक आश्चर्यजनक खोज की - उसने अपने बाथरूम के शीशे के पीछे एक पूरा अपार्टमेंट (Woman Finds An Entire Apartment Behind Her Bathroom Mirror) देखा. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार सामंथा हार्टसो ने टिकटॉक वीडियो की एक श्रृंखला में अपनी खोज का दस्तावेजीकरण किया है जो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर बड़े पैमाने पर वायरल (Viral Video) हो गया है. 

हार्टसोई, जो शहर में एक गैर-लाभकारी संस्था के लिए काम करती हैं. उन्होंने अपने टिकटॉक वीडियो में बताया कि उनके बाथरूम में से ठंडी हवा आ रही थी. वहां न खिड़की थी और न ही कोई कूलिंग वेंट था, उसके बावजूद वहां से ठंडी हवा आ रही थी.

इस वीडियो को टिकटॉक पर 7 मिलियन बार देखा गया है. वीडियो में उन्होंने बताया कि हवा इतनी तेज थी कि उससे उनके बाल उड़ रहे थे. उन्होंने फिर बाथरूम की तलाशी की और पाया कि सिंक के ऊपर लगे मिरर में से तेज हवा चल रही है. हार्टसो ने अनुमान नहीं लगाया था कि मिरर के पीछे वो ऐसा कुछ देखेंगी. जैसे ही उन्होंने मिरर हटाया तो उसके पीछे एक बड़ा छेद था, जहां से उसे अधेरा कमरा दिख रहा था.

वीडियो में वो कहती हैं, 'मुझे और अधिक जवाब चाहिए. मुझे अंदर जाना है और पता लगाना है कि मेरे बाथरूम के दूसरी तरफ क्या है.' उन्होंने फिर मास्क लगाया और ग्लव्स पहने. हाथ में हथोड़ा लेकर वो कमरे के अंदर चली गईं. लेकिन जैसे ही वो कमरे के अंदर पहुंचीं तो पाया कि यहां सिर्फ एक रहस्यमयी कमरा नहीं बल्कि पूरा अपार्टमेंट है. वो कहती हैं, 'वाह, यह तो पूरा अपार्टमेंट है.'

देखें Video:

टिकटॉक पर साझा की गई फुटेज में दिखाया गया है कि अपार्टमेंट कूड़े के थैलों से भरा पड़ा है और पानी की बोतलों का इस्तेमाल किया गया है. हार्टसोई ने कर्बड से बात करते हुए कहा, 'वहां पानी की बोतल मौजूद थी, मैं वहां किसी के होने की उम्मीद कर रही थी.'

उन्होंने आगे बताया कि घर वास्तव में पुराना था और बाथरूम क्षेत्र में कोई फिटिंग या वास्तविक शौचालय नहीं था, बल्कि केवल पाइपिंग थी. अप्रत्याशित रूप से, खोज ने ऑनलाइन एक बहुत बड़ी चर्चा पैदा की है. ट्विटर पर हार्टसो के वीडियो को रीपोस्ट किया गया और 4 मिलियन से अधिक बार देखा गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com