साल 2020 पूरी दुनिया के लिए काफी बुरा साबित हुआ. ऐसे में सभी को नए साल 2021 (New Year 2021) के आने का बेसब्री से इंतज़ार है. सभी को ये उम्मीद है कि आने वाला साल 2021 सभी के लिए अच्छा होगा. नए साल 2021 के आने में अब कुछ ही घंटों का वक्त बाकी रह गया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर पर फनी मीम्स और जोक्स की बाढ़ सी आ गई है. देखा जाए तो साल 2020 में कोरोना वायरस महामारी ने हम सभी के जीने के तरीके को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है. न जाने कितने लोगों ने ऑफिस के बजाए घर से काम करना शुरु कर दिया और बच्चे भी अब क्लासरूम के बजाए ऑनलाइन क्लासेज के जरिए अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. कोरोनावायरस ने ना चाहते हुए भी लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया ताकि ये महामारी ज्यादा न फैले.
2020 में इतना बुरा दौर देखने के बाद अब सभी को कुछ नए और अच्छे का इंतजार है. ऐसे में सोशल मीडिया ने लोगों के मन को रिलैक्स देने के लिए काफी अच्छी भूमिका निभाई है. इन दिनों ट्विटर पर मजेदार मीम्स और जोक्स की लहर चल रह है, जो आप सभी के मन को जरूर हल्का करेगी और बीते बुरे वक्त की यादों को भी धुंधला कर देगी.
सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे मीम्स वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग ये बता रहे हैं कि वो अपने नए साल की शाम को कैसे एन्ज़ॉय करेंगे. महामारी की वजह से ज्दायातर लोग इस बार नए साल पर अपने घर में रहना पसंद कर रहे हैं.
Frnd: What's ur plan for new year eve
— WEAR UR MASK???? (@wtf_vella) December 31, 2020
Me: pic.twitter.com/QNkbPBu6fv
me on new year's eve: pic.twitter.com/hbQShyGVAX
— marty ♡ (@ughmartinaagain) December 30, 2020
Others on Me on New
— Indah (@ferarribieber) December 31, 2020
New Year's Year's Eve
Eve #BieberNYE pic.twitter.com/lJhccdSJAy
एक नज़र डालते हैं कि कैसे ट्विटर यूजर्स नए साल के आने की खुशी को महसूस कर रहे हैं.
Everyone waiting Covid 20
— All India Memes (@allindiamemes) December 21, 2020
for 2021 pic.twitter.com/7WeOSYmweO
Everyone is hoping 2021 to be normal
— Ritesh Guru (@engineerguruji0) December 31, 2020
Meanwhile 2021 waiting for everyone: pic.twitter.com/6Rt09wujmV
हर साल की तरह इस बार भी लोग नए साल के लिए रेसोल्यूशन कर रहे हैं. कि वो नए साल में तिन नई आदतों को अपनाएंगे और किन्हें छोड़ देंगे.
That was Jan 2020 "resolution"
— Mitchell Brown (@iam_mitchell01) December 30, 2020
VS
Jan 2021, God of mercy
Good morning ???? pic.twitter.com/0EDz6mBwzp
इस साल फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म Zomato ने भी कुछ मजेदार मेम्स शेयर किए थे, कि कैसे भारत में लोगों ने 2020 में खाने का ऑर्डर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं