 
                                            
                                        
                                        
                                                                                वाशिंगटन: 
                                        
                                                                        
                                    
                                मंगल ग्रह तक नए मार्ग से मानवयुक्त मिशन मौजूदा समय के मुकाबले अधिक सस्ता, आसान हो सकता है और इसमें अधिक निरंतरता आ सकती है। शोधकर्ताओं की ओर से यह बात कही गई है।
फिलहाल के समय मंगल पर अंतरिक्षयान भेजना काफी मुश्किल भरा होता और परिवहन संबंधी लागत करोड़ों डॉलर की होती है।
'साइंटिक अमेरिकन' के मुताबिक अब शोधकर्ताओं ने मंगल के मिशन को लेकर एक नया तरीका विकसित किया है, जिससे मंगल पर पहुंचने का खर्च कम और यह मिशन सरल हो जाएगा।
नासा के ग्रह विज्ञान प्रभाग के निदेशक जेम्स ग्रीन ने कहा, 'यह हमारे के लिए काफी बड़ा कदम हो सकता है और हमारे संसाधनों एवं क्षमता की बचत कर सकता है। हम हमेशा इसकी कोशिश करते रहे हैं।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        मंगल ग्रह, लाल ग्रह, मंगल मिशन, मानवयुक्त मंगल मिशन, Mars, Red Planet, Mars Mission, Manned Mars Mission
                            
                        