विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2021

घर में आई नई साइकिल, तो महिला ने अगरबत्ती जलाकर की पूजा, IPS बोला- ‘भारतीय संस्कृति की खूबसूरती’

सोशल मीडिया पर जो फोटो वायरल हो रही है, उस फोटो को देखकर आप हैरान नहीं होंगे, बल्कि ये फोटो हमें हमारी संस्कृति की याद दिलाती है. फोटो में आप देखेंगे कि एक महिला अगरबत्ती जलाकर सामने खड़ी साइकिल की पूजा करते हुए नजर आ रही है.

घर में आई नई साइकिल, तो महिला ने अगरबत्ती जलाकर की पूजा, IPS बोला- ‘भारतीय संस्कृति की खूबसूरती’
घर में आई नई साइकिल, तो महिला ने अगरबत्ती जलाकर की पूजा, IPS बोला- ‘भारतीय संस्कृति की खूबसूरती’

सोशल मीडिया पर अक्सर हैरान कर देने वाली चीजें वायरल होती रहती हैं. कई बार तो कई ऐसी तस्वीरें भी वायरल होती है, जिन्हें देखकर या तो हमें उस पर यकीन नहीं होता या फिर हम हैरान हो जाते हैं. लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर जो फोटो वायरल हो रही है, उस फोटो को देखकर आप हैरान नहीं होंगे, बल्कि ये फोटो हमें हमारी संस्कृति की याद दिलाती है.

इस फोटो को सोशल मीडिया पर आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने शेयर किया है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘#भारतीय_संस्कृति की खूबसूरती प्रदर्शित करती Pic...नई लग्ज़री कार हो, नई सायकल हो या कोई भी नई वस्तु हो, हम घर में उसका स्वागत पूरे सम्मान के साथ करते हैं. मानो ईश्वर के आशीर्वाद से परिवार में आया नया सदस्य हो.'

फोटो में आप देखेंगे कि एक महिला अगरबत्ती जलाकर सामने खड़ी साइकिल की पूजा करते हुए नजर आ रही है. हम में से ज्यादातर लोग आज भी ऐसे होंगे जो घर में जब भी कोई नया सामान आता है तो उसकी पूजा जरूर करते हैं और पूजा करने के बाद ही उस सामान का इस्तेमाल करना शुरु करते हैं. फिर चाहे वो गाड़ी हो, टीवी हो या फिर नया घर ही क्यों न हो. क्योंकि यही हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है कि हम जब भी कुछ नया करते हैं, तो सबसे पहले ईश्वर को याद करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com