सोशल मीडिया पर हमेशा कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. अक्सर देखा जाता है कि सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. आज भी एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया के यूज़र्स कमेंट्स की बौछार करने लगे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
देखें वायरल वीडियो
Another day in India.
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) January 31, 2022
National animal on National Highway… pic.twitter.com/3rrIryczJg
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राष्ट्रीय पशु बाघ नेशनल हाइवे पर नज़र आ रहा है. सड़क पर वो बिल्कुल दबंग की तरह नज़र आ रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ अचानक से सड़क किनारे आता है और एक छलांग के साथ सड़क पार कर जाता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो को सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को 44 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो पर कई कमेंट्स देखने को मिले हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं