विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2023

Red Planet पर कलाबाजियां दिखा रहा है Nasa का रोवर क्राफ्ट, 50वीं उड़ान में दिखाया एलियन्स के 'डेजर्ट' का नजारा

इस नए रिकॉर्ड के साथ नासा की टीम ने Ingenuity की उड़ान के कुछ फुटेज भी साझा किए हैं, जिन्हें देखकर पहली नजर में ऐसा अहसास होता है कि, ये हेलिकॉप्टर किसी रेगिस्तानी इलाके पर उड़ान भर रहा है.

Red Planet पर कलाबाजियां दिखा रहा है Nasa का रोवर क्राफ्ट, 50वीं उड़ान में दिखाया एलियन्स के 'डेजर्ट' का नजारा
लाल ग्रह का कमाल का नजारा दिखा रहा रोवर क्राफ्ट

NASA Video: नासा का हेलीकॉप्टर Ingenuity मार्स पर भरपूर उड़ान भर रहा है और इस लाल ग्रह के नए-नए नजारे पेश कर रहा है. हाल ही में इस हेलीकॉप्टर ने मार्स पर एक और नई उड़ान भरते हुए अपनी 50वीं उड़ान भरी है. इस छोटे से हेलिकॉप्टर ने कुछ ही दिन पहले 145.7 सेकंड में लाल ग्रह के तल से 1,057.09 फीट ऊंची उड़ान भरी. साथ ही 60 फीट की और ऊंचाई पर पहुंचने का नया रिकॉर्ड भी कायम कर लिया. इस नए रिकॉर्ड के साथ नासा की टीम ने Ingenuity की उड़ान के कुछ फुटेज भी साझा किए हैं, जिन्हें देखकर पहली नजर में ऐसा अहसास होता है कि, ये हेलिकॉप्टर किसी रेगिस्तानी इलाके पर उड़ान भर रहा है.

‘लाल ग्रह' का रेगिस्तान

ये वीडियो कुछ एक महीने पुराना है, जिसके फुटेज अब शेयर किए गए हैं. नासा ने मार्स पर पर्सिवरेंस नाम का रोवर क्राफ्ट भेजा है, जिसके मास्टकैम जेड इमेजर ने ये वीडियो कैप्चर किया. ये वीडियो उस समय का है, जब हेलिकॉप्टर इस रोवर क्राफ्ट से लगभग 394 फीट की दूरी पर था. इस वीडियो को आप गौर से देखेंगे तो आपको एक छोटा सा हेलिकॉप्टर मार्स की धरती पर मंडराता हुआ नजर आएगा. ये लाल ग्रह का रेगिस्तानी या पठारी इलाका लगता है. एंजेंसी यानी कि नासा ने ही इस बारे में जानकारी भी दी है. उस जानकारी के मुताबिक, इस वीडियो में वो धूल दिख रही है, जो हेलीकॉप्टर की उड़ान की वजह फैल रही है. साथ ही हेलिकॉप्टर भी नजर आता है. उड़ान भरने के बाद ये हेलीकॉप्टर आईओटा नाम की एयरफील्ड में उतरा.

यहां देखें वीडियो

ऐसे पहुंचा हेलीकॉप्टर

इस हेलीकॉप्टर ने जब-जब लाल ग्रह की जमीन से उड़ान भरी है एक नए नजारे की तस्वीर साझा की है. इसके साथ ही नासा का ये यकीन पुख्ता हो जाता है कि, अब तक कोई और मिशन ये जानकारी हासिल नहीं कर सका है. आपको बता दें नासा का ये हेलिकॉप्टर Ingenuity पहली बार मार्स पर फरवरी 2021 में उतरा था. नासा के रोवर क्राफ्ट पर्सिवरेंस से जुड़ कर ये हेलिकॉप्टर मार्स पहुंचा था. इसने पहली उड़ान 19 फरवरी 2021 को भरी थी, जिसके दो साल पूरे होने को हैं.

"मेरा नाम निसा है": Nysa Devgan ने पैपराजी को बताया कैसे पुकारें उनका नाम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
'नर्क का द्वार' सिर्फ 30 साल में हुआ तीन गुना बड़ा, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, पूरी पृथ्वी के लिए बताया खतरनाक
Red Planet पर कलाबाजियां दिखा रहा है Nasa का रोवर क्राफ्ट, 50वीं उड़ान में दिखाया एलियन्स के 'डेजर्ट' का नजारा
साइकिल चलानी भी नहीं आती थी... इस महिला कैब ड्राइवर की कहानी सुन भर आएंगी आंखें, लोगों को मिल रही प्रेरणा
Next Article
साइकिल चलानी भी नहीं आती थी... इस महिला कैब ड्राइवर की कहानी सुन भर आएंगी आंखें, लोगों को मिल रही प्रेरणा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com