विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2017

NASA ने सौर मंडल में ‘तारों के बीच से गुजरती वस्तु’ देखी

इस वस्तु का नाम ए/2017 यू1 रखा गया है और इसका व्यास 400 मीटर से कम है तथा यह उल्लेखनीय ढंग से तेज गति से चल रही है.

NASA  ने सौर मंडल में ‘तारों के बीच से गुजरती वस्तु’ देखी
NASA ने सौर मंडल में ‘तारों के बीच से गुजरती वस्तु’ देखी (प्रतीकात्मक फोटो)
वाशिंगटन: नासा के वैज्ञानिकों ने पहली बार ‘तारों के बीच से गुजरती’ एक ऐसी वस्तु देखी है जो सौर मंडल के बाहर उत्पन्न हुई है और जो किसी अन्य स्थान से हमारी आकाशगंगा में आई है. यह वस्तु छोटा क्षुद्रग्रह या धूमकेतु प्रतीत होती है.

इस वस्तु का नाम ए/2017 यू1 रखा गया है और इसका व्यास 400 मीटर से कम है तथा यह उल्लेखनीय ढंग से तेज गति से चल रही है.

  गूगल-नासा साथ मिलकर देंगे घर बैठे मंगल पर मुफ्त घूमने का मौका

विश्वभर में वैज्ञानिक दूरबीनों के माध्यम से अंतरिक्ष में इस उल्लेखनीय वस्तु पर नजर रखे हुए हैं. एक बार संबंधित डेटा मिलने तथा इसका विश्लेषण होने पर खगोल विज्ञानी इसकी उत्पत्ति तथा इसके संभावित संघटक के बारे में अधिक जान सकते हैं.

VIDEO- ब्रह्मांड की सबसे ठंडी जगह बनाने में जुटे वैज्ञानिक...

यूनिवर्सिटी ऑफ हवाई की पैन-स्टार्स 1 टेलिस्कोप ने रात के दौरान धरती के नजदीक की वस्तुओं की खोज के दौरान ए/2017 यू1 का पता लगाया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: