विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2021

NASA के मार्स रोवर ने खींची मंगल ग्रह पर दिखे इंद्रधनुष की तस्वीर, जानें क्या है इस वायरल फोटो का सच

मंगल ग्रह पर भेजे गए नासा के मार्स रोवर परसिवरेंस ने वहां एक गजब तस्वीर खींची है. इस तस्वीर में मंगल के आसमान में इंद्रधनुष (rainbow) बना दिखाई दे रहा है. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी रोवर ने धरती से इतनी दूरी पर कुछ कैमरे में कैद किया है.

NASA के मार्स रोवर ने खींची मंगल ग्रह पर दिखे इंद्रधनुष की तस्वीर, जानें क्या है इस वायरल फोटो का सच
NASA के मार्स रोवर ने खींची मंगल ग्रह पर दिखे इंद्रधनुष की तस्वीर

मंगल ग्रह पर भेजे गए नासा के मार्स रोवर परसिवरेंस (NASA's Perseverance Mars Rover) ने वहां एक गजब तस्वीर खींची है. इस तस्वीर में मंगल के आसमान में इंद्रधनुष (rainbow) बना दिखाई दे रहा है, जो कि अद्भुत है. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी रोवर ने धरती से इतनी दूरी पर कुछ कैमरे में कैद किया है. इस बात की जानकारी नासा ने ट्विटर पर दी है. साथ ही कहा गया है कि बहुत लोगों इसे देख पूछ रहे हैं कि क्‍या ये लाल ग्रह (Red Planet) पर इंद्रधनुष दिखाई दे रहा है. जवाब में नासा ने कहा, नहीं. नासा के मुताबिक, मंगल ग्रह पर इंद्रधनुष हो ही नहीं सकता.

नासा ने बताया कि इंद्रधनुष रोशनी के रिफ्लेक्‍शन और पानी की छोटी-छोटी बूंदों से बनता है, लेकिन, मंगल ग्रह पर न ही इतना पानी है और यहां पर वातावरण में तरल पानी के लिहाज से यहां काफी ठंडा है. नासा ने कहा, कि मंगल ग्रह के आसमान में दिखाई देने वाली ये इंद्रधनुषी छटा दरअसल, रोवर के कैमरे में लगे लैंस की एक रोशनी है.

नासा का वातावरण काफी सूखा है, जहां वातावरण में करीब 95 फीसद तक टॉक्सिक कार्बनडाईऑक्‍साइड मौजूद है. इसके अलावा 4 फीसद में नाइट्रोजन और अरगोन है और एक फीसद ऑक्‍सीजन और वाटर वेपर है. इस तरह से केमिकली और फिजीकली मंगल ग्रह धरती से काफी अलग है.

नासा के मार्स रोवर द्वारा ली गई इस फोटो की बात करें, तो ये 18 फरवरी को तब ली गई थी जब रोवर ने मंगल ग्रह की सतह को छुआ था. इस बात की जानकारी नासा की तरफ से एक बयान जारी कर दी गई है. बता दें कि नासा का परसिवरेंस फरवरी में लाल ग्रह के जेजीरो क्रेटर में उतरा था. इसका काम यहां जीवन की तलाश करना है. मंगल ग्रह पर भेजा गया नासा का ये 5वां रोवर है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
क्या आप जानते हैं पंचामृत बनाने की सही विधि? विदेशी शेफ ने सिखाया शुद्ध देसी तरीका, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
NASA के मार्स रोवर ने खींची मंगल ग्रह पर दिखे इंद्रधनुष की तस्वीर, जानें क्या है इस वायरल फोटो का सच
आईफोन के हैं शौकीन, तो जाने किस देश में कितने दिन करना पड़ेगा काम? तब जाकर खरीद पाएंगे iPhone 16
Next Article
आईफोन के हैं शौकीन, तो जाने किस देश में कितने दिन करना पड़ेगा काम? तब जाकर खरीद पाएंगे iPhone 16
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com