
तीन के साल के मार्था ने 13 कुत्तों को पछाड़कर खिताब पर कब्जा जमाया.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मार्था ने दुनिया के सबसे कुरूप कुत्ते का खिताब जीता
सोशल मीडिया पर मार्था की तस्वीरें हो रहीं वायरल
50 साल से कैलिफोर्निया मे हो रहा प्रतियोगिता का आयोजन
इस खबर से पहले दुनिया के हजारों नस्ल के कुत्तों की तरह ही मार्था को कोई देखना भी पसंद नहीं करता था, लेकिन जैसे ही वह चैंपियन बना सबका चहेता बन गया. मार्था ने 13 कुत्तों को पछाड़कर इस खिताब पर कब्जा जमाया है. जीत के बाद मार्था को एक क्राउन के साथ 1500 डॉलर (लगभग 1 लाख रुपये) दिए गए. इसके अलावा उसे न्यूयॉर्क में मीडिया के सामने उपस्थित होने के लिए फ्लाइट की टिकट भी दी गई.
मार्था को पालने वालीं जिंदलर बतातीं हैं कि 125 पाउंड के मार्था को कैलिफोर्निया के सोनोमा से बचाकर लाया गया था. उस समय वह अंधे होने की कगार पर था, लेकिन इसके बाद उसकी सर्जरी हुई और वह फिर से देख पाने में सक्षम है. कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि कैलिफोर्निया के पेंटालूमा में लगभग 50 साल से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इस साल इवेंट के दौरान कैटवॉक का भी आयोजन किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं