विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2019

Ranveer Singh ने ट्वीट कर पूछा मोबाइल नंबर तो महाराष्ट्र पुलिस ने दिया मजेदार जवाब

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी फोटो डालते हुए गाना लिखा. रणवीर के इस ट्वीट पर नागपुर पुलिस ने मजेदार ट्वीट किया. नागपुर सिटी पुलिस ने उनके ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए मोबाइल नंबर 100 बताया.

Ranveer Singh ने ट्वीट कर पूछा मोबाइल नंबर तो महाराष्ट्र पुलिस ने दिया मजेदार जवाब
रणवीर सिंह ने ट्वीट कर पूछा मोबाइल नंबर तो महाराष्ट्र पुलिस ने दिया मजेदार जवाब

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनके मजेदार पोस्ट को खूब पसंद किया जाता है. उन्होंने हाल ही में वोग इंडिया (Vogue India) के लिए फोटोशूट कराया था. फोटो में रणवीर सिंह (Ranveer singh) हाथ में टेलीफोन लिए हुए थे. ट्विटर पर फिल्मी अंदाज में उन्होंने फोटो पोस्ट की. उन्होंने 1999 में आई फिल्म 'हसीना मान जाएगी' का 'वॉट इस मोबाइल नंबर…?' गाने के बोल लिखे. फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ''Whattis mobile number? Whattis your smile number? Whattis your style number? करूँ क्या dial number?'' रणवीर के इस ट्वीट पर नागपुर पुलिस ने मजेदार ट्वीट किया.

ये भी पढ़ें: महिला वैज्ञानिक ने NASA के कार्यक्रम में पहनी बेहद चमकीली ड्रेस, फोटो हुई Viral

नागपुर सिटी पुलिस ने उनके ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए मोबाइल नंबर 100 बताया. नागपुर द्वारा पोस्ट किए इस ट्वीट को खूब पसंद किया जा रहा है. नागपुर पुलिस ने इस तरह का मजेदार रिप्‍लाई पहली बार नहीं किया है. एक यूजर ने लिखा, ''शानदार... नागपुर पुलिस ने बिना गोली के एंकाउंटर किया.''

ये भी पढ़ें: डॉक्‍टरों ने हिमेश रेशमिया के गाने पर किया 'कब्ज वाला डांस', बोले- 'एक बार आजा...' देखें Video

सितंबर की शुरुआत में, नागपुर पुलिस ने चंद्रयान 2 को लेकर ऐसा ही एक मजेदार ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, ''प्रिय विक्रम, कृपया प्रतिक्रिया दें, सिग्नल तोड़ने के लिए हम आपका चालान नहीं करेंगे.'' इस ट्वीट को खूब पसंद किया गया था. इस बार नागपुर पुलिस ने रणवीर सिंह को जो रिप्लाई दिया है उसे खूब पसंद किया जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: