विज्ञापन

हजारों की भीड़, हर गले में सांप : बिहार के इस मेले में ये क्या हो रहा... जहां पूजे जाते हैं नाग

मेले में देखा जा सकता है कि बच्चे से लेकर युवा तक अपने गले में सांपों को बहुत ही आसानी से लेकर घूम रहे हैं, उनके साथ खेल रहे हैं. ( बिहार के समस्तीपुर से अविनाश कुमार की रिपोर्ट)

हजारों की भीड़, हर गले में सांप : बिहार के इस मेले में ये क्या हो रहा... जहां पूजे जाते हैं नाग
नई दिल्ली:

सांप के बारे में जब भी हम सोचते हैं तो हम डर भी जाते हैं. कारण भी स्पष्ट है, सांप काफी खतरनाक और जहरीला होता है, मगर बिहार के समस्तीपुर जिले में लोग खतरनाक सांपों को गले में डालकर घूम रहे हैं. इनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघियाघाट में आज नागपंचमी पर एक ऐसा मेला लगा, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे.  मेले में देखा जा सकता है कि बच्चे से लेकर युवा तक अपने गले में सांपों को बहुत ही आसानी से लेकर घूम रहे हैं, उनके साथ खेल रहे हैं.

नागपंचमी के मौके पर भगत राम सिंह सहित कई अन्य लोग माता विषहरी का नाम लेते हुए दर्जनों सांपों के साथ खेल रहे हैं. इस मेले में सभी लोग अपने गले में सांपों को रखे हुए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

यहां पूजा करने के लिए समस्तीपुर जिले के अलावा खगड़िया, सहरसा, बेगूसगू राय, मुजफ्फरपुर जिले के भी लोग आते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

सैकड़ों की संख्या में भगत हाथ में सांप लिए बूढ़ी गंडक नदी के सिंघियाघाट पुल घाट पहुंचकर सांप निकाला. साथ ही साथ पूजा भी की. यहां की मान्यता के अनुसार, विषधर माता सभी की इच्छाएं पूरी करती हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

पूजा करने के बाद सांपों को जगल में छोड़ दिया जाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मेला मिथिला का प्रसिद्ध मेला है. यहां नाग देवता की पूजा की सैकड़ों साल से चली आ रही है. यह परंपरा विभूतिपुर में आज भी जीवंत है. यहां मूलत: गहवरों में बिषहरा की पूजा होती है.

यहां की श्रद्धालु महिलाएं अपने वंश वृद्धि की कामना को लेकर नागदेवता की विशेष पूजा करती हैं. महिलाएं नागों का वंश बढ़ने की भी कामना करती है. मन्नत पूरी होने पर नाग पंचमी के दिन गहवर में झाप और प्रसाद चढ़ाती है. लोगों का कहना है कि यहां मेले की शुरुआत सौ साल पहले से ही चली आ रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
हजारों की भीड़, हर गले में सांप : बिहार के इस मेले में ये क्या हो रहा... जहां पूजे जाते हैं नाग
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com