विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2018

राशिद खान ने दी एमएस धोनी को टक्कर, जड़ दिया इतना लंबा हेलीकॉप्टर शॉट, देखें VIDEO

अफगानिस्तान के रहस्यमयी स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने धोनी की तरह हेलीकॉप्टर शॉट खेला और सभी को हैरान कर दिया.

राशिद खान ने दी एमएस धोनी को टक्कर, जड़ दिया इतना लंबा हेलीकॉप्टर शॉट, देखें VIDEO
Mzansi Super League में राशिद खान ने जड़ा हेलीकॉप्टर शॉट.
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने क्रिकेट में ऐसा शॉट का इजाद किया, जिसको खेलना काफी मुश्किल है. लेकिन अगर ऐसा शॉट जड़ा तो बॉल बाउंड्री पार ही जाती है और वो है हेलीकॉप्टर शॉट (Helicopter Shot). ऐसा शॉट कई बल्लेबाज खेल चुके हैं. कई बल्लेबाज उनके जैसा शॉट खेलने की कोशिश करते हैं. यॉर्कर गेंद पर हेलीकॉप्टर शॉट से छक्का लगाया जा सकता है. इस बात को धोनी ने बताया. जिसके बाद हर कोई ऐसा शॉट खेलने की कोशिश करता है. अफगानिस्तान के रहस्यमयी स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने धोनी की तरह हेलीकॉप्टर शॉट खेला और सभी को हैरान कर दिया. 

Rashid Khan के हेलीकॉप्टर शॉट से उड़े पाक खिलाड़ी के होश, सहवाग ने बजाई तालियां, देखें VIDEO

Mzansi Super League (MSL) में डर्बन हीट और शवाने स्पार्टन्स के बीच मुकाबला चल रहा था. जहां राशिद खान ने हेलीकॉप्टर शॉट जड़कर सभी को हैरान कर दिया. 17वें ओवर में राशिद खान ने लूथो सिपाम्ला की यॉर्कर गेंद पर हेलीकॉप्टर शॉट जड़ा. इस लंबे हेलीकॉप्टर शॉट को देखकर हर कोई हैरान था. इस वीडियो को ट्विटर पर राशिद खान ने ही शेयर किया है. शक्का मारने के बाद राशिद खान के पास साथी बल्लेबाजी आया और उनको शाबाशी दी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

रहस्यमयी गेंदबाज राशिद खान ने की छक्कों की बरसात, एक ओवर में जड़ दिए 28 रन, वायरल हुआ VIDEO

देखें VIDEO:
 
राशिद खान ने ये पहला हेलीकॉप्टर शॉट नहीं जड़ा है. टी-10 लीग में भी उन्होंने हेलीकॉप्टर शॉट जड़ा था. उस वक्त वीरेंद्र सहवाग वहां मौजूद थे. जिन्होंने खड़े होकर तालियां बजाई थीं. टी-10 लीग (t10 Super League) में वो मराठा अरेबियन ( Maratha Arabians) टीम की तरफ से खेलते हैं. उन्होंने पखतून्स (Pakhtoons) के गेंदबाज मोहम्मद इरफान की गेंद पर हेलीकॉप्टर शॉट मारते हुए छक्का जमकाया. छक्के को देखकर वीरेंद्र सहवाग भी खड़े हो गए और राशिद खान के लिए तालियां बजाने लगे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com