मुरली विजय ने नहीं दी दिनेश कार्तिक को बधाई.
नई दिल्ली:
दिनेश कार्तिक ने निदास ट्रॉफी के फाइनल में ऐसा परफॉर्म किया कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. जिस परिस्थिती में उन्होंने शॉट्स खेले वो काबिले तारीफ था. महज 8 गेंदों पर उन्होंने 29 रन की पारी खेली. रविवार को टीम इंडिया ने बांग्लादेश को कोलंबो में 4 विकेट से हराया. आखिरी बॉल पर 5 रन की जरूरत थी. उन्होंने एक्सट्रा कवर पर छक्का जड़कर मैच जिताया. इसके लिए सभी दिग्गज खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी. लेकिन टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज मुरली विजय ने टीम इंडिया को जीत की बधाई तो दी लेकिन दिनेश कार्तिक का नाम तक नहीं लिखा. क्योंकि मैच के असली हीरो वही थे.
ICC T20 RANKING: वॉशिंगटन की इस सुंदर छलांग ने किया सभी को हैरान!
बता दें, एक समय तामिलनाडु के दोनों ही खिलाड़ी एक समय अच्छे दोस्त थे. दिनेश कार्तिक की पूर्व पत्नी निकिता से विजय ने शादी की. जिसके बाद दोनों में दूरियां आ गईं. मैच के बाद मुरली विजय के ट्वीट में दिनेश कार्तिक का नाम न देखकर फैन्स नाराज हो गए. लोगों ने उनके ट्वीट में ऐसे अपनी भड़ास निकाली.
Nidas Trophy Final: इस बात से खफा थे दिनेश कार्तिक,रोहित शर्मा का जवाब क्रिकेटप्रेमियों को हजम नहीं हो रहा
पांडे के आउट होते ही दिनेश कार्तिक आए और आते ही लंबे-लंबे शॉट्स लगाना शुरू कर दिया. आखिरी 2 ओवर में टीम इंडिया को 34 रन चाहिए थे. कार्तिक आए और 19वें ओवर में 2 छक्के और 2 चौके जड़कर टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. आखिरी गेंद पर जब टीम इंडिया को 5 रन चाहिए थे. उस वक्त उन्होंने शानदार छक्का जड़ा जिसको देख सौम्य सरकार नीचे गिर पड़े और रोने लगे. कप्तान शाकिब-अल-हसन ने उन्हें उठाया और शांत किया.
ICC T20 RANKING: वॉशिंगटन की इस सुंदर छलांग ने किया सभी को हैरान!
Remarkable win boys @bcci pretty much typifies the brand of cricket we play #INDVBAN #Champions #TeamIndia #supremacy #NidahasTrophy #NidahasTrophyFinal pic.twitter.com/ewUKclUX29
— Murali Vijay (@mvj888) March 18, 2018
बता दें, एक समय तामिलनाडु के दोनों ही खिलाड़ी एक समय अच्छे दोस्त थे. दिनेश कार्तिक की पूर्व पत्नी निकिता से विजय ने शादी की. जिसके बाद दोनों में दूरियां आ गईं. मैच के बाद मुरली विजय के ट्वीट में दिनेश कार्तिक का नाम न देखकर फैन्स नाराज हो गए. लोगों ने उनके ट्वीट में ऐसे अपनी भड़ास निकाली.
Nidas Trophy Final: इस बात से खफा थे दिनेश कार्तिक,रोहित शर्मा का जवाब क्रिकेटप्रेमियों को हजम नहीं हो रहा
@mvj888 this is not the first time you are doing this. Even when TN won the Vijay Hazare trophy last year you tweets congratulating the coach when @DineshKarthik played a stellar role for the win. Why tweet when u know you will get a backlash??? Grow up man
— Srinath (@srinath316) March 19, 2018
Dear MVJ..we expect you mention or write few words for Dinesh K too. Only mentioned BCCI?
— Ajay Vyas (@AjayV_) March 18, 2018
murali vijay did not watch karthik betting
— Shubham kumar (@Shubham_thakran) March 18, 2018
पांडे के आउट होते ही दिनेश कार्तिक आए और आते ही लंबे-लंबे शॉट्स लगाना शुरू कर दिया. आखिरी 2 ओवर में टीम इंडिया को 34 रन चाहिए थे. कार्तिक आए और 19वें ओवर में 2 छक्के और 2 चौके जड़कर टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. आखिरी गेंद पर जब टीम इंडिया को 5 रन चाहिए थे. उस वक्त उन्होंने शानदार छक्का जड़ा जिसको देख सौम्य सरकार नीचे गिर पड़े और रोने लगे. कप्तान शाकिब-अल-हसन ने उन्हें उठाया और शांत किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं