यह ख़बर 14 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

नए हौसले के साथ काम पर लौटे मुंबईवासी

खास बातें

  • तीन बम विस्फोटों से दहलने वाली मुंबई के लोगों ने गुरुवार को डर के साये से बाहर निकलकर नए उत्साह के साथ अपने दिन की शुरुआत की।
मुंबई:

तीन बम विस्फोटों से दहलने वाली मुंबई के लोगों ने गुरुवार को डर के साये से बाहर निकलकर नए हौसले और उत्साह के साथ अपने दिन की शुरुआत की। मुंबई के झावेरी बाजार, ओपेरा हाउस और दादर में बुधवार के आतंकवादी हमले में 17 लोगों के मारे जाने और 131 लोगों के घायल होने की पुष्टि हो चुकी है। मुंबई में 26/11 के बाद होने वाला सबसे बड़ा आतंकवादी हमला था। मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली पश्चिमी रेलवे, मध्य रेलवे की रेलगाड़ियों और बेस्ट की बसों में गुरुवार सुबह पहले जैसी ही भीड़ दिखाई दी। दादर में जिस जगह पर बम विस्फोट हुआ, वहां से महज तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित वर्ली में काम करने वाली किरण एसवी ने कहा, आज शहर में तेज बारिश हो रही है। कुछ लोगों ने घरों तक ही सीमित रहने का फैसला किया है लेकिन बहुत बड़ी संख्या में लोग कार्यालय जाने के लिए बाहर निकले हैं। ठाणे के उपनगरीय इलाके मीरा रोड की अर्चना ने कहा कि उनके दोनों बच्चे पहले की तरह की स्कूल गए हैं और आज भी अन्य दिनों की तरह की महसूस हो रहा है। अर्चना ने कहा, "मैं मुंबईवासी हूं और हम इस तरह के आतंकवादी हमलों से डरने वाले नहीं हैं। मेरी तरह ही लाखों लोग रेलगाड़ियों, बसों और सड़कों पर यात्रा करते हैं, जो वास्तव में एक-दूसरे की ताकत हैं। मुंबई शहर और उसके उपनगरीय इलाकों में पहले की तरह की स्कूल, कॉलेज, दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले रहे और सामान्य दिनों की तरह की कामकाज शुरू हुआ। मूसलाधार बारिश की वजह से रेल सेवाएं हालांकि गुरुवार सुबह बाधित रहीं। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि ठाणे और काल्वे स्टेशनों के बीच रेल पटरियों पर जलभराव की वजह से रेल सेवाएं बाधित हुई हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com