दुनिया भर के लोग मुंबई की बारिश (Mumbai rains) और इससे मुंबईवासियों (Mumbaikars) पर पड़ने वाले कहर के बारे में जानते हैं. बारिश एक निश्चित मात्रा में राहत प्रदान करती है, लेकिन अपने साथ कई समस्याएं भी लाती है. उनमें से एक कपड़े सुखाने का मुद्दा है. हालांकि, मुंबईकरों ने इसके लिए भी एक रास्ता निकाल लिया है. ऑनलाइन वायरल हुए एक वीडियो में, एक लोकल ट्रेन में एक-दो कपड़े लटकते और सूखते देखे जा सकते हैं. हां, आप वायरल हो रहे वीडियो में खुद देख सकते हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को दादर मुंबईकर (Dadar Mumbaikar) नाम के पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. छोटी क्लिप में, एक तौलिया, शॉल और कुछ कपड़ों को एक लोकल ट्रेन (Local Train) के अंदर सूखते देखा जा सकता है. इसके अलावा, यात्री थोड़ा सा भी परेशान नहीं दिखे और ऐसे बैठे जैसे कुछ हुआ ही न हो.
देखें Video:
वीडियो को ऑनलाइन 1 लाख से ज्यादा बार देखा गया और लोग वीडियो पर अपने ढेरों मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. कमेंट सेक्शन हंसी के इमोजी से भर गया था और हमें यकीन है कि ये वीडियो देखकर आपको भी हंसी जरूर आएगी.
फिल्म शमशेरा को लेकर बोले रणबीर- 'ये मेरा पहला इंस्पिरेशनल रोल', संजय और वाणी ने भी बताए अपने अनुभव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं