विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2013

रेड लाइट एरिया में पली-बढ़ी लड़की पढ़ने के लिए गई अमेरिका

रेड लाइट एरिया में पली-बढ़ी लड़की पढ़ने के लिए गई अमेरिका
मुंबई: शहर के कामतिपुर के बदनाम रेड लाइट एरिया में एक देवदासी की बेटी के रूप में पली बढ़ी 18 वर्षीय श्वेता कट्टी को अमेरिका में अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति मिलना एक सपने सच होने जैसा रहा।

एक समय निगम स्कूल में पढ़ने वाली श्वेता बार्ड विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान में एक पाठ्यक्रम करने के लिए गुरुवार को न्यूयार्क रवाना हो गई।

उनकी मां वंदना कहती है, ‘श्वेता को अमेरिका में पढ़ाई का मौका मिला। मुझे नहीं पता कि वह वहां क्या पढ़ेगी। पर मुझे उसपर गर्व है।’ उन्होंने कहा, ‘बचपन से ही श्वेता पढ़ने में काफी अच्छी थी।

इससे पहले वह निगम स्कूल में पढ़ती थी। कक्षा आठ से वह दक्षिण मुंबई के एक स्कूल जाने लगी।’ श्वेता की मां ने कहा कि वह चार साल के बाद लौटेगी। उन्होंने कहा, ‘उसकी कमी खलती है लेकिन मैं अपने आपको मजबूत बना रही हूं।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेड लाइट एरिया, लड़की, अमेरिका, श्वेता कट्टी, Mumbai Teenager, Red-light Zone, US Degree