विज्ञापन
This Article is From May 26, 2024

चिकन तलने वाले नेट से नाली की सफाई, वीडियो वायरल होने के बाद मुंबई के फेमस रेस्टोरेंट ने खोला राज

हाल ही में मुंबई के एक रेस्टोरेंट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें चिकन तलने वाले झारे से होटल का कर्मचारी ड्रेन साफ करता नजर आ रहा है.

चिकन तलने वाले नेट से नाली की सफाई, वीडियो वायरल होने के बाद मुंबई के फेमस रेस्टोरेंट ने खोला राज
मुंबई के रेस्टोरेंट ने बताया क्या है नाला साफ करने वाले वीडियो की सच्चाई.

दिनभर ऑफिस में बिजी रहने वालों के बीच अब बाहर खाना खाने का कल्चर बढ़ता ही जा रहा है और जिस तेजी से ये कल्चर बढ़ रहा है, उसी तेजी से ऐसे वीडियो भी सामने आने लगे हैं, जिसमें अनहाइजीनिक तरीके से खाना पकते देखा जा सकता है. मुंबई के रेस्टोरेंट का भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चिकन तलने वाले झारे से होटल का कर्मचारी ड्रेन साफ करता नजर आ रहा है. ये वीडियो वायरल हुआ तो खुद रेस्टोरेंट के मालिक को सफाई देने सामने आने पड़ा और असल बात बतानी पड़ी.

यहां देखें वीडियो

चिकन के झारे से नाली की सफाई (Mumbai restaurant cleaning video)

सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर सिराज नूरानी नाम के यूजर ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नीले रंग की यूनिफॉर्म पहना शख्स नजर आ रहा है, जो किचन की ड्रेन साफ कर रहा है. इस ड्रेन को साफ करने के लिए वो जिस चीज का इस्तेमाल कर रहा है, वो चिकन तलने वाले बड़े झारे के समान नजर आ रहा है. ड्रेन क्लीन करते-करते कर्मचारी कैमरे की तरफ भी देख रहा है. शायद उसे शक है कि उसका वीडियो बन रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सिराज नूरानी ने लिखा कि, 'कल्पना थियेटर, कुर्ला के पास एक होटल है इस्तांबुल दरबार, जो स्वादिष्ट खाने के लिए मशहूर है, लेकिन वहां का हाल क्या है.'

यहां देखें वीडियो

ओनर ने दी सफाई (Mumbai restaurant staff cleaning drain)

इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ ही समय बाद रेस्टोरेंट के ओनर ने भी एक वीडियो जारी किया और उस झारे की पूरी हकीकत बताई. ओनर ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर जारी किया और कैप्शन में लिखा कि, 'सुनी सुनाई बातों पर बिल्कुल न आएं. रेस्टोरेंट में सफाई करने वाले झारे अलग हैं और चिकन फ्राई करने वाले झारे अलग हैं.' ओनर का वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने भी झारे वाले वीडियो पर कमेंट किया कि, 'ये पूरा मामला क्लियर हो चुका है.'

ये भी पढ़ें: Heat Wave: IMD की चेतावनी , Delhi NCR और North India में गर्मी का प्रकोप, Rajasthan में पारा 50

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com