विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2019

मुंबई के इस पुलिसवाले ने भारी बारिश और बाढ़ से बचाई कुत्ते की जान, वायरल हुआ वीडियो

मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्‍ट किया है. वीडियो के मुताबिक पुलिस ऑफिसर पीसी प्रकाश पवार ने एक कुत्ते को बाढ़ के पानी से बचा लिया. 

मुंबई के इस पुलिसवाले ने भारी बारिश और बाढ़ से बचाई कुत्ते की जान, वायरल हुआ वीडियो
मुंबई के पुलिसवाले ने बाढ़ के पानी से कुछ इस तरह बेजुबान जानवर को बचाया
मुंबई:

मुंबई के मॉनसून ने लोगों को गर्मी से तो राहत दी है लेकिन भारी बारिश के चलते जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. जगह-जगह जल जमाव, ट्रैफिक जाम, बाढ़ और ट्रेनों के कैंसल होने की वजह से लोगों को कई दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मुख्‍यमंत्री दफ्तर ने दो दिनों की छुट्टी का ऐलान करते हुए लोगों को घरों के अंदर रहने की हिदायत दी है. यहां तक कि राहत और बचाव के लिए नेवी की मदद ली जा रही है. इस बीच दिल को पिघला देने वाला मामला सामने आया है. 

यह भी पढ़ें: किडनैपरों से बची जान तो पुलिस को देख मुस्कुराने लगा यह 4 महीने का मासूम

दरअसल, मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्‍ट किया है. वीडियो के मुताबिक पुलिस ऑफिसर पीसी प्रकाश पवार ने एक कुत्ते को बाढ़ के पानी से बचा लिया. 
 

वीडियो में दिख रहा है कि कुत्ता तैरता हुआ उस पुलिसवाले के पास आ जाता है जो उसे उठाकर सड़क के किनारे तक पहुंचा देता है. इस ट्वीट को एक दिन में 3500 से ज्‍यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है और 17700 से ज्‍यादा लाइक भी मिल चुके हैं.

लोगों को यह वीडियो बहुत पसंद आया और उन्‍होंने न सिर्फ इंसानों बल्‍कि जानवरों की मदद करने के लिए पुलिस वाले की खूब तारीफ भी की.

बहरहाल, हम तो यही कहेंगे कि पुलिसवाले ने वाकई दिल जीतने वाला काम किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mumbai Rains 2019, Mumbai Police, मुंबई, मुंबई में बाढ़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com