विज्ञापन

सड़क पर ऑटो चलाते ड्राइवर बना सिंगर, मस्ती में गाया किशोर दा का ये हिट गाना, बस एक टक देखते रह गए लोग

हाल ही में एक अनोखे ऑटो ड्राइवर का वीडियो इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह 1979 की फिल्म 'घर' के मशहूर गाने 'फिर वही रात है' गाते नज़र आ रहे हैं.

सड़क पर ऑटो चलाते ड्राइवर बना सिंगर, मस्ती में गाया किशोर दा का ये हिट गाना, बस एक टक देखते रह गए लोग
ट्रैफिक में फंसे ऑटो ड्राइवर ने दी शानदार कराओके परफॉर्मेंस

Auto driver turns rickshaw into karaoke: मुंबई (Mumbai) के एक ऑटो चालक (auto-rickshaw driver) ने अपने रिक्शा (vehicle) को अनोखे अंदाज में बदल दिया है. उन्होंने अपने ऑटो को एक चलता-फिरता "कराओके स्टेज" (karaoke stage) बना दिया है, जहां वे बॉलीवुड (Bollywood) गाने गाते हुए सवारियों को सफर का नया अनुभव दे रहे हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.  

फिर वही रात है....गाकर इंटरनेट पर छाए (Karaoke Auto rickshaw)

इस अनोखे ऑटो ड्राइवर का वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर मनोज बादकर (Manoj Baadkar) नामक यूज़र ने शेयर किया है. वीडियो में यह ड्राइवर 1979 की फिल्म (film) 'घर' (Ghar) के मशहूर गाने 'फिर वही रात है' (Phir Wahi Raat Hai) गाते नज़र आ रहे हैं, जिसे मूल रूप से किशोर कुमार ने गाया था. बताया जा रहा है कि यह वीडियो मुंबई के जुहू इलाके में शनिवार रात करीब 11 बजे शूट किया गया था.  

ऑटो पर खास संदेश, वायरल करने की अपील (Autorickshaw karaoke)

इस ऑटो की सबसे खास बात यह है कि इसके चारों ओर "Karaoke Autorickshaw," "Please like, comment, and share" और "Google Search" जैसे बड़े-बड़े संदेश लिखे हुए हैं. यह दिखाता है कि यह ड्राइवर न केवल अपने सफर को संगीतमय बना रहा है, बल्कि डिजिटल दौर में अपनी कला को वायरल करने का हुनर भी जानते हैं. 

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ (Mumbai auto driver)

इंटरनेट यूजर्स इस ऑटो ड्राइवर की कला और जज़्बे से बेहद प्रभावित हुए. एक यूजर ने लिखा, "संगीत का जुनून ज़िंदा रखना आसान नहीं है, लेकिन यह शख्स अपने सपने के साथ अपने काम को भी निभा रहा है." दूसरे यूजर ने कहा, "यही असली खुशी है- हर पल को खुलकर जीना." किसी ने लिखा, "पैशन बिल नहीं भरता, लेकिन इसे ज़िंदा रखना जरूरी है."

संगीत और काम के बीच बेहतरीन संतुलन (Viral Talent)

इस वायरल वीडियो ने यह साबित कर दिया है कि अगर इंसान में जुनून हो, तो वह किसी भी परिस्थिति में अपने सपनों को ज़िंदा रख सकता है. यह ऑटो ड्राइवर सिर्फ गाने नहीं गा रहा, बल्कि हर दिन को एक खास संगीत यात्रा बना रहा है. यह कहानी उन सभी के लिए प्रेरणादायक है जो अपने सपनों को हकीकत में बदलने की कोशिश कर रहे हैं. यह ऑटो ड्राइवर सिर्फ सफर नहीं करवा रहा, बल्कि ज़िंदगी को खुलकर जीने का संदेश भी दे रहा है. 

ये भी पढ़ें:-7 सेकंड में इस तस्वीर में छिपे 'E' को ढूंढ सकते हैं?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: