विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2012

'माल बनाओ, पैसे जोड़ो मगर सरकार की इमेज खराब न हो!

'माल बनाओ, पैसे जोड़ो मगर सरकार की इमेज खराब न हो!
समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने अपने भाई के वाक्‍यों को दोहराते हुए अपने मंत्रियों को एक नसीहत दे डाली। मुलायम ने मंत्रियों से कहा कि माल बनाओ, बेईमानी से पैसे जोड़ो मगर पार्टी और सरकार की इमेज खराब नहीं होनी चाहिए।

इंग्लिश अखबार मेल टुडे के मुताबिक समाजवादी चिंतक राम मनोहर लोहिया की 46वीं पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित पार्टी मीटिंग में मुलायम ने कहा, 'समाजवाद पार्टी के मंत्रियों के आचरण पर कोई सवाल नहीं उठना चाहिए। संयम से काम लीजिए। कुछ सुविधा ले लीजिए, कुछ कमा लीजिए, कुछ खा लीजिए लेकिन पांच सालों में नौजवानों ने जो कुर्बानियां दी हैं, उनपर आंच नहीं आनी चाहिए।'

मुलायम सिंह यादव का यह बयान उनके छोटे भाई और पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर शिवपाल यादव की उस सलाह को दोहराता है, जो उन्होंने नौकरशाहों को दी थी। इस साल 9 अगस्त को शिवपाल यादव ने कहा था, 'अगर मेहनत करोगे तो थोड़ी-बहुत चोरी कर सकते हो, लेकिन आप डकैती नहीं डाल सकते।' हालांकि, बाद में शिवपाल ने कहा था कि उन्होंने यह कमेंट मजाकिया लहजे में किया था। इस मामले को हाइलाइट करने पर उन्होंने कुछ पत्रकारों को धमकी भी दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mulayam Singh Yadav, मुलाम सिंह यादव, माल बनाओ, पैसे जोड़ो, सरकार की इमेज