
आईपीएल 2019 (IPL 2019) की शुरुआत 23 मार्च से होगी. जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. सीरीज से पहले फ्रेंचाइजी के बीच माइंड गेम शुरू हो गया है. खिलाड़ी प्रमोशन में लग गए हैं. सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और एमएस धोनी (MS Dhoni) के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. जिसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) धोनी (MS Dhoni) को चैलेंज देते नजर आ रहे हैं तो वहीं धोनी (MS Dhoni) इसका करारा जवाब दे रहे हैं. इस वीडियो में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की तरफ से खेलने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने धोनी को चैलेंज किया था और कहा था- 'माही भाई आ रहा हूं, इस बार खूब बरसूंगा.' जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने जवाब दिया.
4 साल की इस बच्ची ने जड़े एमएस धोनी जैसे छक्के, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान, देखें VIDEO
कुछ दिन पहले ऋषभ पंत ने वीडियो शेयर किया था. जो काफी वायरल हुआ था. जहां पंत धोनी को चैलेंज करते हुए कहते नजर आ रहे थे- 'माही भाई न गुरु के समान हैं, लेकिन इस बारी उनकी टीम पर मैं ऐसा बरसूंगा कि कैप्टन कूल, कूल नहीं रहेंगे. भाई भाई गेम दिखाने आ रहा हूं.' जिसके बाद धोनी ने उनके चैलेंज का जवाब दिया है.
VIDEO: न्यूजीलैंड में टीम इंडिया भले सीरीज हार गई, लेकिन धोनी ने रखा तिरंगे का मान, जीता सबका दिल
देखें VIDEO:
How's that for a response from Captain Cool? #VIVOIPL pic.twitter.com/BAMYwNLA7v
— IndianPremierLeague (@IPL) February 28, 2019
धोनी कहते दिख रहे हैं- 'जब मैं मैदान में उतरा था तो ऐसा ही सोचता था, आजा ऋषभ विकेट के पीछे मैं ही खड़ा रहूंगा. गेम दिखा नाम बना.' धोनी का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल आईपीएल में वापसी की थी और पिछले साल की चैम्पियन बनी थी. दिल्ली कैपिटल्स जो पिछले साल दिल्ली डेयरडेविल्स थी, वो कुछ खास नहीं कर पाई थी. लेकिन ऋषभ पंत ने शानदार परफॉर्म किया था. इस साल फिर ट्रॉफी के लिए जंग होगी. देखना होगा इस बार कौन बेस्ट साबित होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं