भारत के ODI स्किपर एम एस धोनी ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी ज़ीवा की ऐसी तस्वीर पोस्ट की है जिसे देखकर आपका इस बच्ची पर प्यार उमड़ता जाएगा. पापा धोनी ने 10 महीने की ज़ीवा की एक बेहद प्यारी तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उसने गुलाबी ड्रेस पहनी है और फूल वाला हेडबैंड लगाया है. यही नहीं उसने पुराने ज़माने के फोन का स्पीकर कान पर लगा रखा है मानो हर वक्त टुअर पर रहने वाला पापा से पूछ रही हो कि घर कब आओगे...
इसे पोस्ट करने के बाद इस तस्वीर को अभी तक 1.6 लाख लाइक मिल चुके हैं. इससे पहले मम्मी साक्षी धोनी ने भी ज़ीवा की तस्वीर पोस्ट की थी और फोटोग्राफर को धन्यवाद भी दिया था.
फोटोग्राफर शिल्पा ने भी साक्षी और ज़ीवा के साथ फोटोशूट के दौरान की एक तस्वीर शेयर की थी.
इसे पोस्ट करने के बाद इस तस्वीर को अभी तक 1.6 लाख लाइक मिल चुके हैं. इससे पहले मम्मी साक्षी धोनी ने भी ज़ीवा की तस्वीर पोस्ट की थी और फोटोग्राफर को धन्यवाद भी दिया था.
फोटोग्राफर शिल्पा ने भी साक्षी और ज़ीवा के साथ फोटोशूट के दौरान की एक तस्वीर शेयर की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ज़ीवा धोनी, जीवा, एम एस धोनी, इंस्टाग्राम, साक्षी धोनी, Ziva Dhoni, MS Dhoni, Instagram, Sakshi Dhoni