
एमएस धोनी (MS Dhoni) ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेल रहे हैं. काफी दिनों बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है. टी-20 में उनकी जगह टीम इंडिया में पंत खेले थे. करीब 2 महीने बाद वो फिर ग्राउंड पर नजर आए. 3 मैच की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से पीछे है. ऐसे में टीम इंडिया को दोनों मुकाबले जीतना जरूरी है. एमएस धोनी ने आते ही पहले वनडे में अर्धशतक जड़कर शानदार वापसी की. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जब वो प्रैक्टिस कर रहे थे तो एक बुजुर्ग महिला उनसे मिलने पहुंच गई. वो धोनी की बहुत बड़ी फैन थीं. धोनी ने उनके साथ कुछ वक्त बिताया.
जब चार शेर सड़क पर निकल पड़े तो बढ़ गईं कार ड्राइवरों की धड़कनें, VIDEO वायरल
Edith Norman, 87 Year old Women who's Big fan of MSDhoni Came to SCG along with his Son to watch Dhoni practicing pic.twitter.com/iW3OIMtHVM
— DHONIsm (@DHONIism) January 9, 2019
एमएस धोनी जब ग्राउंड पर नेट्स पर थे तो बुजुर्ग महिला उनके पास पहुंच गईं. धोनी उनको पास में सीट पर बैठा दिया और काफी वक्त तक बातचीत की. वहां महिला ने धोनी की जमकर तारीफ की और बताया कि वो उनकी कितनी बड़ी फैन हैं. कैमरामैन से बात करते हुए उन्होंने कहा- 'मैं खुशनसीब हूं कि एमएस धोनी से मिली. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे उन पर गर्व है.' वो अपने बेटे के साथ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड धोनी को खेलते देखने गई थीं. उनके बेटे ने कहा- 'मेरी दादी के लिए ये सबसे स्पेशल मूमेंट है. वो आज के एरा के डॉन ब्रैडमैन को देखा है.'
कैच पकड़ने के चक्कर में चेहरे पर लग गई गेंद, बहता रहा खून और हंसते रहा खिलाड़ी, देखें VIDEO
Craze Level: MAHENDRA SINGH DHONI ! #MSDhoni #Dhoni #Fans #Craze #Demigod #Legend #AUSvIND #India #Australia @msdhoni @seemantlohani @mihir_diwakar pic.twitter.com/SxrYQPxLDR
— Aabhas Raj (@msdhoniaddicted) January 9, 2019
बता दें, एमएस धोनी ने पहले वनडे में अर्धशतक के साथ-साथ वनडे इंडरनेशनल में 10 हजार बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. टीम इंडिया भले ही पहला मुकाबला नहीं जीत पाई लेकिन रोहित शर्मा के शतक और धोनी के अर्धशतक ने सभी का दिल जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड टूर पर रहेगी. जहां वो वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया इंडिया टूर पर रहेगी और फिर आईपीएल की शुरुआत हो जाएगी. जिसमें एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में चेन्नई आईपीएल 2018 जीत चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं