पबजी (PlayerUnknown's Battlegrounds- PUBG) दिन-ब-दिन खतरनाक होता जा रहा है. आए दिन इसके खेलने के कारण मौत की खबरें आ रही हैं. मध्यप्रदेश (MP) के नीमच (Neemuch) में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक 16 साल के लड़के की पबजी खेलते वक्त कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. लड़के का नाम फुरकान कुरैशी (Furqan Qureshi) बताया जा रहा है. जो 12वीं में पढ़ाई करता था. लगातार 6 घंटे तक वो लगातार खेल रहा था. मौत से पहले वो जोर-जोर से चिल्ला रहा था- 'ब्लास्ट कर.. ब्लास्ट कर'. जिसके बाद वो बेहोश होकर गिर गया.
बेहोश होने के बाद उसको तुरंत अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसे पुनर्जीवित करने की कोशिश की, लेकिन कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. ये घटना नीचम के पटेल प्लाजा में हुई. डॉक्टर अशोक जैन कार्डियोलॉजिस्ट हैं, उन्होंने फुरकान का इलाज किया. उन्होंने कहा- 'मौत अचानक कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई, उसे खेलते वक्त अचानक झटका लगा होगा. वो काफी खंटे तक तनाव में खेल रहा था. खेल की उत्तेजना में उसकी दिल की धड़कनें तेज हो गईं और हार्ट अटैक आ गया.'
शादी के दिन दुल्हन को छोड़ Pubg खेलता रहा दूल्हा, मेहमान ने दिया गिफ्ट तो किया ऐसा, देखें VIDEO
फुरकान ने पिता हरून राशिद ने कहा- 'हम कुछ दिन पहले ही एक रिश्तेदार की शादी के सिलसिले में नीमच आए हुए हैं. शादी की तैयारियों में काफी व्यस्थ थे. मैंने उसे कई बार मना किया था, लेकिन वह मानता नहीं था और लगातार कई घंटे तक पबजी खेलता रहता था. जिस वक्त वो गेम खेल रहा था, उस वक्त कमरे में फुरकान की 2 साल छोटी बहन फिजा मौजूद थी.'
Exam के दौरान मां ने छीन लिया मोबाइल, Pubg खेलने के लिए उठा लिया ये खौफनाक कदम
फुरकान की छोटी बहन फिजा ने कहा- 'फुरकान अचानक जोर-जोर से चिल्लाने लगा- 'ब्लास्ट कर.. ब्लास्ट कर, यार अयान तूने मुझे हरवा दिया और मरवा दिया. अब मैं तेरे साथ नहीं खेलूंगा.' जिसके बाद उसके सिर में दर्द हुआ और वो बेहोश होकर गिर गया.' जिसके बाद फिजा जोर-जोर से मदद के लिए चिल्लाने लगी. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. हरून राशिद का एक ही बेटा था. हरून की दो बेटियों में फुरकान सबसे बड़ा भाई था.
45 दिन तक लगातार Pubg खेल रहा था शख्स, अचानक दर्द हुई गर्दन और हो गया कुछ ऐसा
ऐसे खेला जाता है PUBG: पैराशूट के जरिए 100 प्लेयर्स को एक आईलैंड पर उतारा जाता है. जहां प्लेयर्स को बंदूकें ढूंढनी पड़ती है और दुश्मनों को मारना होता है. आखिर में जो बचता है वो विनर होता है. 4 लोग ग्रुप बनाकर भी खेल सकते हैं, जो आखिर तक पहुंच गए तो सभी विनर कहलाते हैं. इस गेम को डाउनलोड करने के लिए 2 जीबी स्पेस होना जरूरी है. क्योंकि गेम फोन का काफी स्पेस लेता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं